wheat price today : गेहूं के भाव MSP से ऊपर, अब इतने रुपये क्विंटल हो गए रेट
Wheat Price 12 july 2025 : गेहूं के बढ़ते दामों ने राज्यों की मंडियों का माहौल ही बदल दिया है। गेहूं की आवक और खरीद का ग्राफ भी फिर से बढ़ गया है। अब गेहूं के दाम एमएसपी से ऊपर जा चुके हैं। किसानों को ऊंचे रेट पर गेहूं (Wheat rate hike) की बिक्री से तगड़ा मुनाफा हो रहा है। खबर में जानिये अब कितने रुपये क्विंटल हो गए हैं गेहूं के दाम।

HR Breaking News - (gehu ka bhav)। पिछले दिनों सुस्त चाल पर रहे गेहूं के दाम अब हर राज्य में एमएसपी (Wheat MSP) से ऊपर हो गए हैं। कुछ राज्यों में जब से गेहूं की सरकारी खरीद बंद हुई है, तब से ही गेहूं के भाव (wheat rate update) में बढ़ौतरी देखी जा रही है।
इसका खास कारण तो यही है कि निजी व्यापारियों ने किसानों से सीधा संपर्क करते हुए उनका गेहूं ऊंचे रेट पर खरीदना शुरू कर दिया। व्यापारियों में बढ़ी गेहूं खरीद की स्पर्धा ने भी गेहूं के दाम (gehu ke daam) बढ़ाने का काम किया है। अब गेहूं बिक्री पर किसानों का मुनाफा पहले से और ज्यादा बढ़ गया है।
इन राज्यों में फिर चढ़े गेहूं के दाम -
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (MP mandi bhav) की मंडियों में गेहूं के दाम 3100 रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर चल रहे हैं। यह स्थिति सरकारी गेहूं की खरीद बंद होने के बाद बनी है। राजस्थान में तो गेहूं का अधिकतम रेट (rajasthan wheat price) 3400 रुपये से भी पार हो गया है।
यहां पहले किसानों ने एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल सहित 150 रुपये बोनस का फायदा भी प्रति क्विंटल गेहूं की बिक्री पर लिया है। हालांकि इन राज्यों की कुछ मंडियों में गेहूं के दाम (gehu ka bhav) गुणवत्ता किस्मों के हिसाब से 3 हजार से ऊपर नीचे भी चल रहा है। गेहूं की फर्मी और शरबती किस्मों के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।
राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम रेट अधिकतम रेट
नाहरगढ़ 2412 2466
ओसियां-मथानियां 2558 2656
लालसोट 2379 2427
मनोहर थाना 2412 2468
मालपुरा 2312 2407
उदयपुर 3213 3408
श्री करणपुर 2487 2498
उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव -
मंडी न्यूनतम अधिकतम
मेहरौनी 2461 2608
गोरखपुर 2431 2527
टुंडला 2518 2556
नौतनवा 2412 2605
पंचपेड़वा 2431 2614
उत्तरीपुरा 2429 2513
विशालपुर 2528 2566
बबेरू 2445 2457
हरदोई 2485 2525
आजमगढ़ 2447 2578
मध्य प्रदेश में इतना है गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
सीहोर 2535 2577
विदिशा 3212 3222
अजयगढ़ 2428 2468
आरोन 2714 2928
गाडरवाड़ा 2471 2487
गंजबसौदा 3012 3059
बीना 2587 2598
दालोदा 2521 2567
धार 2621 2656