Wheat Price Today : गेहूं के भाव में तगड़ा उछाल, MSP से इतना ऊपर पहुंचा रेट
Wheat Price : गेहूं की नई आवक शुरू हो गई है। अभी से गेहूं के रेट (wheat rate hike) में उछाल भी देखा जा रहा है। इस बार सरकार की ओर से गेहूं के एमएसपी में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ौतरी भी की गई है। देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में बंपर पैदावार के कारण मंडियों (mandi bhav) में तगड़ी आवक हो रही है। इससे गेहूं के रेट एमएसपी से ऊपर पहुंच गए हैं। आइये जानते हैं देश की प्रमुख मंडियों में कितना चल रहा है गेहूं का भाव।

HR Breaking News - (wheat price today)। देशभर की मंडियों में गेहूं आवक का नया सीजन शुरू हो चुका है। इस बार रिकॉर्ड उत्पादन के कारण गेहूं की आवक भी रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है।
सरकार अपनी खरीद का लक्ष्य भी जल्द ही पूरा कर लेगी। अलग-अलग राज्यों में गेहूं के भाव (wheat price 29 april 2025) की बात करें तो ये अधिकतर राज्यों में एमएसपी के आसपास बने हुए हैं, लेकिन कई जगह रेट एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर भी चल रहे हैं।
इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। यह तो अभी शुरुआत है, धीरे-धीरे रेट में और बढ़ौतरी हो सकती है। जैसे जैसे आवक होती रहेगी, गेहूं के रेट (wheat rate update) में उतार चढ़ाव आता रहेगा।
प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं के दाम
उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव (MP wheat price) इसके एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल रुपये के ऊपर चल रहा है। मध्य प्रदेश में सरकार प्रति क्विंटल गेहूं पर 175 रुपये का बोनस (bonus on wheat) भी दे रही है।
शरबती गेहूं की बात करें तो यहां पर शिवपुरी जिले की बदरवस मंडी में गेहूं सबसे कम कीमत यानी 2455 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी है और अधिकतम कीमत 3503 रुपये रही है।
लखनऊ अनाज मंडी में गेहूं का न्यूनतम रेट एमएसपी 2425 रुपये व अधिकतम 2427 रुपये (wheat price in UP) प्रति क्विंटल बना हुआ है। यूपी में 20 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं पर किसानों को अधिक मिल रहे हैं। राजस्थान में 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के चलते 2575 रुपये (rajasthan wheat price) प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव -
मंडी वैरायटी न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
- आरोन, गुना शरबती 2551 2900
- अशोकनगर शरबती 2805 3404
- सीहोर शरबती 2600 2600
- बदरवस शरबती 2455 2700
- बीना शरबती 3190 3400
- गंजबसौदा शरबती 2900 3503
- मालथोन शरबती 2700 2710
- सिरोंज शरबती 3102 3105
नोट : गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव-
मंडी वैरायटी न्यूनतम रेट अधिकतम रेट
- अहरौरा अन्य 2425 2460
- ऐट, जालौन दड़ा 2430 2440
- बछरावां दड़ा 2425 2450
- कन्नौज दड़ा 2425 2475
- मऊ दड़ा 2400 2450
- ऐटा दड़ा 2425 2503
- अयोध्या दड़ा 2440 2510
- फर्रूखाबाद दड़ा 2425 2500
- कानपुर दड़ा 2400 2500
- लखनऊ दड़ा 2425 2427
नोट : गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।
महाराष्ट्र में ये हैं गेहूं के दाम-
महाराष्ट्र में गेहूं के भाव (gehu ka bhav) की स्थिति काफी कमजोर है। यहां अधिकतर जिलों में गेहूं का न्यूनतम भाव एमएसपी के नीचे चल रहा है। कुछ जिलों की मंडियों (mandi bhav today) में तो यह एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल के करीब तो कुछ में थोड़ ऊपर भी रहा है।
मुंबई की मंडी में तो अधिकतम भाव 6 हजार रुपये (wheat price in mumbai) प्रति क्विंटल रहा है। गेहूं की सबसे ज्यादा खरीद 4500 रुपये प्रति क्विंटल पर रही है, यह महाराष्ट्र में गेहूं का मॉडल प्राइस रहा है।