wheat price : अगले साल क्या रहेगा गेहूं का भाव, जानिये गेहूं में कितनी बढ़ौतरी की संभावना
wheat price 2025 : गेहूं की बिजाई को दो माह हो चुके हैं। मार्च अप्रैल में नया गेहूं बाजार में आएगा। इससे पहले गेहूं के भाव (wheat price) में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हो रहा है। बाजारों में एमएसपी से भी दोगुने भाव में गेहूं बिक रहा है। वहीं विशेषज्ञों ने 2025 के लिए भी गेहूं के भाव के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। आने वाले समय में गेहूं का भाव (wheat price update) क्या रहेगा? ये सब जानना चाहते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं हर जगह के क्या रहेंगे गेहूं के भाव?
Hr Breaking News (wheat price hike in 2025) : हाल में गेहूं के भावों में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। कहीं भाव ज्यादा है तो कहीं कम। इस समय बाजार में अधिकतर मंडियों में भाव में चढ़ाव आया है, लेकिन कई जगह गेहूं के भाव में किसी किसी दिन गिरावट भी हो रही है। वहीं सरकार ने भी महंगाई को नियंत्रण करने के लिए एफसीआई (FCI) से गेहूं बाजार में उतारने का निर्णय लिया है।
2025 में मार्च अप्रैल में अधिकतर हिस्सों में गेहूं की फसल (wheat price update) मंडियों में पहुंचेगी। गेहूं के भाव को लेकर किसान और विश्लेषक नजर गढ़ाए बैठे हैं। सभी ये देख रहे हैं कि आखिर गेहूं का भाव किस ओर जाएगा। ये उछाल जारी रहेगा या गेहूं के भाव में गिरावट दर्ज की जाएगी। अब किसान सोच रहे हैं कि अगर गेहूं के भाव कम ज्यादा रहे तो क्या उन्हें भाव एमएसपी (wheat price MSP) पर मिलेगा या कम या ज्यादा मिलेगा। इस बारे में विश्लेषण सामने आए हैं। इन विश्लेषणों को किसान और व्यापारी दोनों ही जानना चाहते हैं। तो जानते हैं कि विश्लेषकों के अनुसार इस बार गेहूं का भाव कहां पर कितना रहेगा।
ये भी पढ़ें : सिबिल स्कोर पर RBI ने बनाए 6 नए नियम, करोड़ों लोगों को होगा फायदा
राज्यवार कितना रहेगा गेहूं का भाव (wheat rate)
कुछ रिपोर्टस मीडिया में सामने आई हैं। इन रिपोर्टस के अनुसार बाजार के विश्लेषकों की ओर से गेहूं उत्पादक मुख्य राज्यों के लिए गेहूं के आने वाले सीजन के रेट (wheat price update) के अनुमान लगाए गए हैं। साथ ही इसके पीछे के कारण भी बताए गए हैं। आइए इन विस्तृत रिपोर्टस से जानते हैं कि आने वाले समय में बाजारों में गेहूं का क्या भाव रहेगा। विश्लेषकों का क्या अनुमान है।
मध्यप्रदेश में ये रहेगा गेहूं का रेट
मध्यप्रदेश (wheat price update MP) का गेहूं देशभर में काफी डिमांड में रहता है। एमपी गेहूं उत्पादम में एक प्रमुख राज्य भी है। फिलहाल एमपी में गेहूं का भाव एमएसपी से ऊपर चल रहा है। यहां गेहूं के भाव 2826 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं नवंबर में भी लगभग इतना ही भाव मध्यप्रदेश के बाजारों में गेहूं का चल रहा था।
हालांकि कुछ गिरावट ही दर्ज की गई है, लेकिन ये मामूली है। जबकि 2023 दिसंबर के मुकाबले देखें तो इसमें 12 प्रतिशत के करीब बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़े हुए रेट से साफ हो रहा है कि बाजार में अच्छी खासी गेहूं की मांग है। वहीं यहां दाम और राज्यों के मुकाबले ज्यादा नहीं बढ़े हैं। यहां गेहूं के भाव (wheat price MP) स्थिर हैं। इसके पीछे प्रमुख वजह यह है कि मध्यप्रदेश की मंडियो में आपूर्ति और मांग का संतुलन है।
वहीं अब बात करें आने वाले समय में कितना भाव रहेगा। तो बता दें कि 2025 में फसल कटाई में अभी समय है तो फसल जब कटेगी तो बल्क में गेहूं आएगा और दामों में गिरावट ही आएगी। अनुमान है कि गेहूं के भाव गिरकर 2650 रुपये प्रति क्विंटल से 2860 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं। जोकि एमएसपी से ऊपर रहने की उम्मीद है। यहां भाव अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा रह सकते हैं।
ये भी जानें : sarso ka bhav : सरसों के भाव सातवें आसमान, जानिये देशभर की मंडियों में सरसों का ताजा रेट
किसानों को अच्छे भाव की उम्मीद
मध्यप्रदेश (wheat price update) में किसान 2025 में गेहूं के अच्छे भाव की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें खास तौर मालवा व निमाड़ एरिया के गेहूं उत्पादकों का मानना है कि इस बार अच्छे दाम मिलेंगे। किसानों के अनुसार इस बार फसल की गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। विश्लेषकों के इतर किसानों का मानना है कि इस बार मंडी में किसानों के गेहूं का भाव तीन हजार रुपय प्रति क्विंटल तक जा सकता है। गेहूं की प्रीमियम किस्म (premium wheat price update) की खेती करने वाले किसानों को पूरी उम्मीद है कि उनको तीन हजार रुपये प्रति क्वींटल तक के भाव इस बार मिलेंगे।
वहीं, अगर मंडियों में गेहूं ज्यादा आया और सरकार ने एमएसपी (MSP) पर ही गेहूं खरीदा और प्राइवेट प्लेयर्स बीच में नहीं आए तो किसानों को कम रुपये में ही संतुष्ट करना पड़ सकता है। किसानों की ओर से अच्छे दामों की मांग की जा रही है। वहीं किसानों की स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार सीटूप्ल फॉर्मुले पर गेहूं के अच्छे दामों की सरकार से मांग है। मंडियों में भी गेहूं खरीद को लेकर उचित व्यवस्था की सरकार से मांग की गई है।
बिहार में क्या रहेंगे गेहूं के दाम
बिहार में भी गेहूं की अच्छी खासी मात्रा होती है। बिहार में किसान आर्थिक रुप से ज्यादा मजबूत नहीं हैं। वहीं यहां के किसान एमएसपी (MSP) के लाभ से भी वंचित रह जाते हैं। विश्लेषकों के अनुसार बिहार में दिसंबर में गेहूं का भाव (wheat price) 2800 रुपये से ऊपर चल रहा है। जब फसल बाजार में आएगी तो यहां भी भाव थोड़े कम हो सकते हैं। हालांकि गेहूं में चल रही तेजी से अनुमान है कि दाम एमएसपी से थोड़ा ऊपर ही मिल जाएगा। लेकिन ये सब गेहूं कटाई के बाद बाजार में गेहूं की कितनी आवक होती है इसपर निर्भर करेगा।
हरियाणा में गेहूं के भाव का ये है अनुमान
हरियाणा के किसान हर साल ही अधिक मात्रा में गेहूं एमएसपी पर बेचते हैं। वहीं किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा के किसानों ने ओपन मार्केट (wheat price open market) का विरोध किया था। हरियाणा के किसानों को मंडी सिस्टम पर भरोसा है। वहीं यहां के किसानों की भी स्वामिनाथन रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी देने की मांग रही है। जोकि सरकार नहीं दे रही है। वहीं बात करें वर्तमान में हरियाणा में गेहूं के भावों की तो दिसंबर में नवंबर के मुकाबले दाम गिरे हैं। हरियाणा में 2600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास गेहूं (wheat price haryana) बिक रहा है। फसल कटाई के बाद उम्मीद के अनुसार यहां किसानों को एमएसपी पर ही गेहूं का प्राइस मिलेगा।
गुजरात और राजस्थान में गेहूं भाव
हरियाणा और मध्यप्रदेश से इतर गुजरात और राजस्थान में गेहूं के रेट लगभग सामान्य ही बने हुए हैं। पिछले वर्षों की अपेक्षा यहां वृद्धि अवस्य हुई है, लेकिन ज्यादा हाई नहीं दिख रहे हैं। अनुमाल लगाया जा रहा है कि 2025 में गुजरात और राजस्थान में भी गेहूं के प्राइस नॉर्मल ही रहेंगे। एमएसपी पर गेहूं (wheat price rajasthan gujrat) बिकने की संभावना है।
महाराष्ट्र में गेहूं भाव
महाराष्ट्र में गेहूं के दामों में तेजी देखने को मिली। यहां सबसे ज्यादा गेहूं के दाम (wheat price update maharastra) बढ़े हैं। महाराष्ट्र में गेहूं का भाव 3750 रुपये प्रति क्विंवटल के आस पास रहा है। जोकि पिछले साल के मुकाबले भी काफी ज्यादा रहे हैं। ऐसे बढ़ रहे दाम बता रहे हैं कि गेहूं की मांग भी पूरी है। जब गेहूं की आवक होगी तो उम्मीद की जा सकती है कि दाम तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रह सकती है।
पंजाब में भी दाम बढ़े
पंजाब में भी हरियाणा की तरह अधिकतर फसल एमएसपी पर बिकती है। पंजाब में वर्तमान में गेहूं के भाव (wheat price update punjab) 2990 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 28 प्रतिशत के करीब का इजाफा हुआ है। हालांकि फिलहाल सरकारी खरीद की बजाय प्राइवेट खरीद के ये भाव हैं। वहीं किसानों को 2025 में भी ठीक ठाक भाव मिलने की उम्मीद है।
ये है 2025 के गेहूं के भावों को लेकर अनुमान का निष्कर्ष
दिसंबर में गेहूं के भाव हाई रेट पर चल रहे हैं। वहीं जनवरी 2025 में फसल कटाई से पहले भाव ज्यादा ही रहने की उम्मीद है। वहीं फरवरी में भी फसल कटाई से पहले दाम ज्यादा रहेंगे। जब मार्च अप्रैल में फसल कटाई के साथ मंडियों में पहुंचेगी तो शुरुआत में भाव तेज रहेंगे। बाद में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों में भाव (wheat price update) 2600 रुपये प्रति क्विंटल से 2900 रुपये प्रति क्विंटल तक रह सकते हैं। वहीं 2025 में जून जुलाई में फिर से मांग ज्यादा और आवक कम होने की वजह से गेहूं के भाव तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल के पास जा सकते हैं। वहीं मध्य प्रदेश के गेहूं की डिमांड ज्यादा रहती है तो यहां के प्रीमियम क्वालिटी के गेहूं के भाव अच्छे रहेंगे।
ऐसे ले सकते हैं गेहूं के अच्छे दाम
किसान अकसर गेहूं (Wheat crop) की फसल के कटते ही मंडियों में ले जाते हैं, किसान जल्दी में भावों का विश्लेषण नहीं करते। किसानों को 2025 में गेहूं का अच्छा दाम लेने के लिए बाजार के भावों को देखते रहना चाहिए। किसानों को एमएसपी तो मिल ही जाएगी, लेकिन किसान अच्छा दाम लेने के लिए गेहूं की फसल को रोक सकते हैं और व्यापारियों के माध्यम से कुछ फायदा ले सकते हैं।
वहीं किसान देख लें कि मार्केट में कब भाव अच्छे चल रहे हैं। तभी किसान बाजार में गेहूं लेकर जाए। हालांकि मंडी एक्ट के तहत किसानों को गेहूं बाजार में बेचना ही अनिवार्य है, लेकिन बेहत रणनीति से किसान लाभ ले सकते हैं।
अभी क्या चल रहा है गेहूं का भाव (Wheat price)
- बाजारों में अलग अलग राज्यों में गेहूं के अलग अलग भाव चल रहे हैं। राजस्थान में गेहूं (wheat price rajasthan) का औसत भाव 2760 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास चल रहा है। वहीं राजस्थान में गेहूं की अधिकतम कीमत 2900 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रही है।
- वहीं गेहूं के लिए मसहूर मध्यदेश (wheat price madhya pradesh) में गेहूं का एवरेज भाव 2770 रुपये के करीब चल रहा है। वहीं बाजार में अधिकतम भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है।
- वहीं देश में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश (wheat price in uttar pradesh) में गेहूं का एवरेज भाव 2675 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। तो वहीं अधिकत भाव 2880 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है।
- इसी प्रकार ग्रीन रिवोलुशन के सबसे बड़ भागीदार पंजाब में गेहूं की एवरेज कीमत 2890 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। पंजाब (wheat price in punjab) की मंडियों में अधिकत भाव तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल तक भी दर्ज किए गए हैं।
- वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में गेहूं का एवरेज भाव (wheat price in bihar) 2900 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास चल रहा है। यहां अधिकतम भाव तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है।
- वहीं गुजरात में गेहूं का रेट (wheat price in gujarat) 2870 रुपये एवरेज प्रति क्विंटल चल रहा है। यहां गेहूं की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसमें 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव अधिकतम गया है।
- वहीं, महाराष्ट्र में गेहूं की अधिकत कीमत देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक गई है। वहीं यहां पर गेहूं का एवरेज भाव 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहा है।