Gehu Ka Bhav : अब तक के टॉप लेवल पर गेहूं का रेट, एक ही दिन में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी
Wheat Rate Hike : गेहूं के भाव में एक ही दिन में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी हुई है। ये अब तक के टॉप लेवल पर पहुंच गए हैं। किसानों के पास फिलहाल गेहूं की हाई रेट पर बिक्री करने का खास मौका है। गेहूं के दामों (wheat rate 14 july) में अचानक आई तेजी से मंडियों में हलचल बढ़ गई है। आइये जानते हैं कितना हो गया एक क्विंटल गेहूं का रेट।

HR Breaking News - (Wheat Price)। गेहूं के दामों में पिछले कई दिनों से तेजी दर्ज की जा रही है। हर दिन गेहूं के बढ़ते भाव (wheat rate today) के कारण अब ये अपने टॉप लेवल पर जा पहुंचे हैं। इस बार गेहूं के सीजन में शुरू से ही गेहूं के दाम एमएसपी (wheat MSP) से ऊपर चल रहे हैं। अब तो एमएसपी से करीब डेढ़ से दो गुना तक हो गए हैं। अलग अलग राज्यों की मंडियों में गेहूं के भाव (gehu ka aaj ka bhav) में भिन्नता भी देखने को मिल रही है।
इन राज्यों में तेजी से बढ़े दाम-
मध्य प्रदेश में गेहूं के भाव (wheat rate latest) में इस सीजन की शुरुआत से ही तेजी देखी जा रही है। विदिशा व इंदौर मंडी (mandi bhav today) में गेहूं के भाव एमएसपी से काफी ऊपर हो गए हैं। अब तो 3 हजार रुपये क्विंटल के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
यहां गेहूं का अधिकतम रेट (gehu ka rate) 3225 रुपये क्विंटल हो गया है। राजस्थान की उदयपुर मंडी में भी गेहूं का अधिकतम भाव 3412 रुपये क्विंटल तक हो गया है। यहां गेहूं का भाव (wheat price today) इस सीजन में अब तक के टॉप लेवल पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में गेहूं के भाव एमएसपी से थोड़ा ऊपर चल रहे हैं।
राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम रेट अधिकतम रेट
मनोहर थाना 2415 2465
मालपुरा 2316 2406
नाहरगढ़ 2417 2467
लालसोट 2378 2428
श्री करणपुर 2489 2499
उदयपुर 3210 3412
उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव -
मंडी न्यूनतम अधिकतम
नौतनवा 2411 2607
पंचपेड़वा 2432 2613
मेहरौनी 2463 2607
उत्तरीपुरा 2424 2515
विशालपुर 2525 2564
बबेरू 2446 2456
गोरखपुर 2437 2524
टुंडला 2517 2555
हरदोई 2486 2523
आजमगढ़ 2445 2577
मध्य प्रदेश में इतना है गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अजयगढ़ 2429 2465
आरोन 2718 2926
सीहोर 2537 2573
बीना 2586 2594
विदिशा 3215 3225
गाडरवाड़ा 2474 2486
गंजबसौदा 3013 3057
धार 2622 2658
दालोदा 2524 2569
नोट- गेहूं के भाव (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।