home page

wheat price : गेहूं के भाव सीधे डबल, इस राज्य में पहुंचे सबसे ज्यादा रेट

Wheat Price today : अब हर दिन गेहूं के भाव में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे मंडियों व बाजारों में हलचल मची हुई है। कई राज्यों में तो गेहूं की कीमतें पहले की अपेक्षा सीधा डबल हो चुकी हैं। खासकर एक राज्य में गेहूं के रेट (wheat rate)ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। यहां गेहूं का अब सबसे ज्यादा रेट (wheat price hike) हो गया है। इससे स्थानीय बाजारों में भी भारी असर पड़ा है। गेहूं के बेलगाम होते दामों के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों की मंडियों में गेहूं के ताजा भाव के बारे में।

 | 
wheat price hike : गेहूं के भाव सीधे डबल, इस राज्य में पहुंचे सबसे ज्यादा रेट

Hr Breaking News (Wheat price update) : गेहूं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। अब गेहूं के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि वे सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat Minimum Support Price) से भी दोगुने हैं। गेहूं की कीमतों में उछाल के कारण आटा भी महंगा (wheat flour price) हो गया है, जिससे लोगों के रसोई बजट पर भी अब सीधा असर पड़ने लगा है। 
इसी बीच, यह भी माना जा रहा है कि केंद्र सरकार गेहूं की कीमतों (wheat rate latest) को काबू में करने के लिए नए तरीके से काम करने वाली है। इन उपायों से उम्मीद जताई जा रही है कि दामों पर कुछ नियंत्रण पाया जा सके।


यह है मंडियों में गेहूं का थोक रेट (wheat wholesale price)

 

गेहूं की कीमतों ने निरंतर बढ़ने वाली रफ्तार पकड़ ली है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली, (wheat price in delhi) उत्तर प्रदेश, गुजरात और गोवा जैसे राज्यों की मंडियों में गेहूं का थोक मूल्य लगभग 5810 रुपए  (wheat price hike) प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। गेहूं का यह भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल से काफी ज्यादा है। 
सरकारी आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि कुछ दिन पहले ही गेहूं का औसत भाव मंडियों में लगभग 3195 रुपए प्रति क्विंटल था, जबकि कुछ स्थानों पर गेहूं का अधिकतम रेट 5810 रुपए  प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।

 

प्रमुख गेहूं उत्पादक व अन्य राज्यों में भाव

 

उत्तर प्रदेश  प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य है। यहां पर भी गेहूं की थोक कीमत औसत रूप से 30 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब है। यहां पर एमएसपी से इतना ज्यादा रेट (gehu ka bhav) होना हैरान कर रहा है। दिल्ली में गेहूं का एवरेज प्राइस 31 रुपए प्रति किलो यानी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के करीब है। गुजरात में गेहूं की कीमत 3515 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र में 3975 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं के भाव पहुंच चुके हैं तथा गोवा में गेहूं की कीमत (wheat price in goa) 52 रुपए प्रति किलो के करीब है। इस कारण यहां आटा भी महंगा हो गया है। कई राज्यों में गेहूं का औसत मूल्य ही 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक है जो एमएसपी (MSP) से काफी ज्यादा है। गेहूं के अधिकतम रेट तो MSPसे दोगुने पहुंच चुके हैं।

 

महाराष्ट्र में इतने पहुंच गए गेहूं के रेट


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (wheat price in mumbai) में गेहूं की थोक अधिकतम कीमत की बात करें तो यह सबसे ज्यादा 6120 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से लगभग 65 प्रतिशत अधिक है। इस बार के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति (Wheat MSP) क्विंटल निर्धारित किया गया है। जबकि  साल 2025–26 के लिए सरकार ने MSP में 150 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसका फायदा नई गेहूं की आवक होने पर किसानों को मिल सकेगा।

इतना गेहूं है सरकार के पास स्टॉक


भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्य एजेंसियों के पास लगभग 223 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है, जो निर्धारित बफर स्टॉक मानक से अधिक है। खाद्यान्न स्टॉक मानक के अनुसार, इन एजेंसियों के पास 205 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक हो तो भी वह पर्याप्त है, यानी गेहूं की किल्लत जैसी कोई स्थिति आने की संभावना नहीं है। इस अतिरिक्त स्टॉक (sarkar ke pas gehu ka stock kitna hai)को देखते हुए ही सरकार ने 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने का निर्णय लिया है। गेहूं की इस बिक्री के बाद भी बफर स्टॉक में करीब 200 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं बचा रहेगा, जो हर स्थिति से बचाव के लिए काफी है।
 

गेहूं के भाव कम होने के आसार नहीं


इसके अलावा, 31 मार्च 2025 तक सभी किस्मों के गेहूं को 2300 रुपए (wheat price latest) प्रति क्विंटल के हिसाब से निजी व्यापारी को बेचा जाएगा। यह बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से होगी, जिससे गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण रखने में मदद मिल सकेगी और बाजार में स्थिरता आने के आसार हैं व उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इससे आटे के भाव (flour price today) भी नियंत्रित हो सकेंगे। हालांकि कुछ किसान व व्यापारी संभावना जता रहे हैं कि आगामी नई गेहूं की आवक तक गेहूं के रेट गिरने की संभावना नहीं है।

ऐसे लग सकती है गेहूं के बढ़ते रेट पर लगाम

आपको बता दें कि एफसीआई (FCI) ने  भी अब गेहूं को बाजार में उतारने का प्लान बना लिया है और इसके तहत मूल्य निर्धारित किया है। खाद्य महंगाई (Dearness) को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 2024 के लिए अपनी ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) (डी) नीति के तहत गेहूं के लिए रिजर्व मूल्य 2325 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। अब सरकारी गोदामों से गेहूं को कम रेट (gehu ke rate)  पर मार्केट में लाने की तैयारी है। माना जा रहा है  कि इससे गेहूं के बेलगाम होते दामों पर लगाम कसी जा सकेगी।

विभिन्न राज्यों में गेहूं के ताजा भाव

महाराष्ट्र में गेहूं की औसत कीमत 2910 रुपए प्रति क्विंटल  और  अधिकतम कीमत 6120 रुपए प्रति क्विंटल है।
गुजरात में भी गेहूं के दामों में उछाल आया है, जिससे वहां गेहूं की औसत कीमत 2895 रुपए प्रति क्विंटल के करीब है और अधिकतम कीमत 3268 रुपए प्रति क्विंटल हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं की औसत कीमत पहले से बढ़कर 2760 रुपए प्रति क्विंटल(wheat price in UP) हो गई है और इसका अधिकतम रेट 2965  रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।


राजस्थान में भी गेहूं की कीमत पहले से बढ़ी नजर आ रही है जिसके प्रभाव से गेहूं की औसत कीमत 2755 रुपए प्रति क्विंटल  (wheat price in rajasthan) है, जबकि सबसे उच्च कीमत 2840 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
मध्यप्रदेश में गेहूं की औसत मूल्य 2732 रुपए प्रति क्विंटल (wheat price in MP) हो गई है और गेहूं की सबसे अधिक कीमत 2754 रुपए प्रति क्विंटल हो चुकी है।
दिल्ली में भी गेहूं का भाव कम नहीं है, यह भी पहले से काफी बढ़ चुकी है, जिसके प्रभाव में गेहूं का औसत (wheat price in delhi) मूल्य 2989.55 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है और सबसे उच्च कीमत 3116 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।


बिहार में भी गेहूं की औसत मूल्य पहले से बढ़कर 2915 रुपये प्रति क्विंटल (wheat price in bihar) हो गई है और अधिकतम कीमत 3015 रुपए प्रति क्विंटल हो चुकी है।
कर्नाटक तो गेहूं के भाव ने रिकॉर्ड ही बना डाला है। यहां गेहूं महंगाई का रंग दिखा रहा है, जिसमें गेहूं की औसत कीमत 3545 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है और सबसे उच्च बाजार की कीमत 4230 रुपये प्रति क्विंटल देखी जा रही है।
पं. बंगाल में भी गेहूं की कीमत पहले से तेज हो गई है, जिसके चलते गेहूं का औसत मूल्य 2616 प्रति क्विंटल(west bangal me gehu ke rate) हो गया है और वहीं गेहूं का अधिकतम भाव यहां पर 3315 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है।