home page

Gehu ka bhav : गेहूं का रेट धड़ाम, जानिये MSP से कितने नीचे हो गए दाम

Wheat Rate Down : इस समय मंडियों में कई फसलों के भाव में उठापटक देखने को मिल रही है। सबसे तगड़ा उलटफेर तो गेहूं के दामों (wheat price today) में हो रहा है। आज फिर गेहूं के दाम (wheat rate 13 july) अचानक जमीन पर मुंह के बल गिरे हैं। अब गेहूं की बिक्री एमएसपी से भी नीचे हो रही है। आइये जानते हैं एमएसपी से कितने नीचे गिर गए हैं गेहूं के दाम।

 | 
Gehu ka bhav : गेहूं का रेट धड़ाम, जानिये MSP से कितने नीचे हो गए दाम 

HR Breaking News - (wheat rate 13 july)। ऊंचे रेट पर गेहूं की बिक्री की आस कर रहे किसानों को तगड़ा झटका लगा है। आज गेहूं के रेट (Wheat Rate Fall) अचानक गिर गए हैं। अधिकतर मंडियों में अब गेहूं एमएसपी से नीचे ही खरीदा जा रहा है। गेहूं के रेट धड़ाम से गिरने से मंडियों में भी हलचल कम हो गई है। 

हालांकि, गेहूं के उठान के कार्य में तेजी आई है, पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया पहले से मंद चाल पर चल रही है। गेहूं के भाव (gehu ka mandi bhav) में यह गिरावट देखकर कई किसान गेहूं बेचने के निर्णय को अब भविष्य पर टाल रहे हैं। यानी गेहूं स्टॉक होना शुरू हो गया है।

दाम गिरते ही घटा किसानों का मुनाफा-

गेहूं के दाम जैसे ही गिरे हैं, वैसे ही किसानों का मुनाफा भी घट गया है।  अब प्रति क्विंटल गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर अटक गए हैं। यह एमएसपी से 25 रुपये और नीचे आ गया है। हालांकि यह रेट कहीं कहीं पर है, अधिकतर मंडियों में तो रेट (mandi bhav today) 2450 रुपये प्रति क्विंटल है। इतना जरूर है कि पहले गेहूं के भाव कई मंडियों में 3 हजार रुपये क्विंटल तक थे, इसलिए अब किसानों को मुनाफा घटा है।

इन राज्यों में भी गिरा गेहूं का रेट-

इस समय कुछ राज्यों में प्रति क्विंटल गेहूं के दाम (gehu ka rate) 650 रुपये तक गिर गए हैं। इससे गेहूं का भाव एमएसपी से भी नीचे हो गया है। 
जून माह में गेहूं के अधिकतम रेट 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे थे, जो अब धड़ाम से गिर गए हैं। मध्य प्रदेश (MP wheat price) व राजस्थान में तो ये 3200 रुपये क्विंटल से भी अधिक हो गए थे, अब यहां भी गिरावट देखी जा रही है।

अधिकतम व न्यूनतम भाव में अब इतना अंतर-

प्रति क्विंटल गेहूं के अधिकतम व न्यूनतम भाव (wheat price today)  में अब अधिक अंतर नहीं रह गया है। गेहूं का न्यूनतम रेट इस समय 1900 रुपये तो अधिकतम रेट (wheat minimum maximum price) 2400 रुपये क्विंटल है। ऐसे में इनके बीच 500 रुपये का ही अंतर प्रति क्विंटल गेहूं के हिसाब से बना हुआ है। पहले यह अंतर 900 रुपये तक का था।

अगले माह यह होगी गेहूं के भाव की स्थिति-

अगस्त महीने में गेहूं के भाव में तगड़ा फेरबदल हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर निजी व्यापारी किसानों से सीधे गेहूं की खरीद (wheat purchasing) करते हैं तो रेट फिर से हाई हो सकते हैं। दूसरी ओर आटे के रेट बढ़ने का असर गेहूं की कीमतों पर पड़ सकता है। जब तक आटे के रेट (wheat flour price) नियंत्रित रहेंगे तब तक गेहूं के दाम बढ़ना मुश्किल है।

News Hub