home page

wheat price : गेहूं के भाव में आज फिर उछाल, सोयाबीन में भी तेजी, जानिये खाने के तेल और देसी घी का रेट

Wheat price hike : गेहूं के दाम नए साल से पहले ही रिकॉर्ड लेवल को पार करते दिख रहे हैं। इस समय गेहूं के भाव (wheat rate) में लगातार हो रही बढ़ोतरी दर्शा रही है कि ये नए साल में भी बदस्तूर जारी रहेगी। गेहूं के भाव में आज भी उछाल देखने को मिला है। दूसरी ओर सोयाबीन, खाद्य तेलों व देसी घी के भाव भी बदले हैं। आइये जानते हैं इन सभी के लेटेस्ट रेट के बारे में इस खबर में।

 | 
wheat price hike : गेहूं के भाव में आज फिर उछाल, सोयाबीन में भी तेजी, जानिये खाने के तेल और देसी घी का भाव

Hr Breaking News (wheat price today) : मंडियों में गेहूं के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उन्हें देखकर अब आम उपभोक्ताओं के पसीने छूटने लगे हैं। इस समय गेहूं के दाम (wheat rate) सातवें आसमान पर हैं और इस कारण लोगों को आटा भी महंगा पड़ रहा है। हालांकि सरकार गेहूं के रेट पर लगाम कसने के प्रयास कर रही है, लेकिन बाजार में बढ़ती गेहूं की मांग के कारण इसके रेट एमएसपी (wheat minimum support price) से काफी ऊपर पहुंच गए हैं। 

ये भी जानें : लोन की EMI नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला


इसके साथ ही देसी घी व सोयाबीन के रेट (soybean price today) भी बदल चुके हैं। हालांकि खाद्य तेलों के भावों (Edible oil rate) में भारी उथल-पुथल के बाद कुछ स्थिरता आई है। देशभर की अलग-अलग मंडियों में गेहूं के भाव तो इसके एमएसपी 2275 रुपये (wheat MSP) प्रति क्विंटल से लगभग दोगुने पहुंच चुके हैं। शनिवार को गेहूं के भाव में 70 रुपये प्रति क्विंटल तक की और तेजी आ गई है, वहीं सोयाबीन के रेट 105 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए हैं।

 

अभी और बढ़ सकते हैं गेहूं के रेट

 

इस समय औसत रूप से गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 3200 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं, वहीं अधिकतर राज्यों में गेहूं के रेट 4100 रुपये प्रति क्विंटल (gehu ka aaj ka bhav) तक पहुंच चुके हैं।
वहीं आटा (flour price today)  भी 50 से 55 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

ये भी जानें : अगले साल क्या रहेगा गेहूं का भाव, जानिये गेहूं में कितनी बढ़ौतरी की संभावना

गेहूं उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश व हरियाणा में भी गेहूं के दाम एमएसपी से ऊपर चले गए हैं। ज्यादातर राज्यों में गेहूं के न्यूनतम रेट भी इसके एमएसपी से अधिक होना चिंताजनक है। दक्षिण भारत के राज्यों में तो ये और भी अधिक हैं। संभावना है कि मंडियों में नई गेहूं की आवक के बाद ही लोगों को गेहूं के बढ़ते दामों से राहत मिल सकती है, तब तक गेहूं के रेट में बढ़ोतरी जारी रह सकती है।

 

 

गेहूं व अन्य फसलों के भाव

 

गेहूं के भाव अब औसतन 2855 से 3010 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। साथ ही धान सुगन्धान के भाव (paddy prices) भी 2308 से 2556 रुपये हो गए हैं और धान (1509) के दाम 2604 से 2784 रुपये, धान (1718) का भाव 2505 से लेकर 3083 रुपये, धान (1885) का भाव 3010 से लेकर 3154 रुपये तक और धान (1847 ) का भाव 2308 से लेकर 2605 तक हो गया है। धान पूसा नया  का रेट 2404 से लेकर 2556रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। सोयाबीन का भाव (soyabean ka taja bhav)3805 से लेकर 4526 रुपये, सरसों 5309 से लेकर 5810 रुपये (sarso price today) वहीं अलसी 5506 से लेकर 5605 रुपये तक बिक रही है।

 

ज्वार-बाजरा और मक्का के रेट


ज्वार शंकर का भाव भी पहले से बढ़कर 2205 से लेकर 2704 रुपये हो गया है। ज्वार सफेद का भाव  3505 से 4010 रुपये, बाजरे के दाम 2005 से लेकर 2404 रुपये (bajra price today)प्रति क्विंटल , मक्का नई के दाम 2303 से 2404 रुपये, जौ का भाव 1904 से 2153 रुपये, तिल्ली के दाम 11010 से लेकर 12510 रुपये और मैथी का भाव 4706 से लेकर 5205 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। 
कलौंजी के दामों में भी पहले से वृद्धि देखने को मिली है जो अब 13010 से लेकर 17853 रुपये प्रति क्विंटल , धनिया बादामी के दाम  5705 रुपये से लेकर 6804 रुपये, धनिया ईगल का भाव 6553 से लेकर 7202 रुपये प्रति क्विंटल, रंगदार का भाव 6506 से लेकर 7804 रुपये तक, मूंग के दाम 6506 से 7505 रुपये (moong prices), उड़द का भाव 4504 से 7705 रुपये, चना देशी के दाम 5010 से लेकर 6206 रुपये और चना मौसमी के  दाम 5005 से 6103 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। वहीं चना पेप्सी के रेट 6006 से लेकर 6205 रुपये (chana price) प्रति क्विंटल हो गए हैं।

 

खाद्य तेलों के ताजा भाव 


खाद्य तेलों में सोया रिफाइंड फॉर्च्यून के भाव (Refined Fortune price) इस समय प्रति 15 किलोग्राम वाले टिन के हिसाब से 2256 रुपये प्रति टिन हो गए हैं। वहीं चंबल तेल के भाव 2208 रुपये, सदाबहार तेल के दाम 2063 रुपये, लोकल रिफाइंड के दाम 1967 रुपये और सोयुग गोल्ड के दाम 2054 रुपये हो गए हैं। इनके साथ-साथ दीप ज्योति तेल के भाव 2083 रुपये, सरसों स्वास्तिक (sarso oil price) के दाम 2382 रुपये और अलसी के दाम 2206 हो गए हैं। बात करें मूंगफली  खाद्य तेल के भाव के बारे में तो इसमें ट्रक के दाम 2713 रुपये, स्वास्तिक निवाई के दाम 2392 रुपये, कोटा स्वास्तिक के भााव 2362 रुपये और सोना सिक्का के दाम 2712 रुपए प्रति टिन हो गए हैं।

 

वनस्पति और देसी घी का भाव


वनस्पति घी के दाम (price of vegetable ghee) भी इस समय प्रभावित हुए हैं, जिनमें स्कूटर के दाम 1993 रुपये प्रतिटिन हो गए हैं, अशोका का दाम 1992 रुपए प्रतिटिन हो गया है। चीनी के दामों में भी बदलाव दिखा है, जिसमें वह 3832 रुपये से लेकर 3883 प्रति क्विंटल बिक रही है। 


बात करें देसी घी के दामों (Desi ghee ka bhav)की तो इनमें भी पहले से काफी बदलाव दिखा है, जिसमें मिल्क फूड के दाम 8103 रुपये, कोटा फ्रेश का भाव 8005 रुपये, पारस घी के दाम 8046  रुपये और नोवा घी के दाम 8202 रुपये हो गए हैं। अमूल घी के भाव 8553 रुपये हो चुके है वहीं  सरस घी के दाम 8455 रुपये और मधुसूदन के दाम 8583 रुपए (Desi ghee ka rate) प्रतिटिन हो गए हैं। 

 

चावल और दाल के अपडेट रेट


चावल व दाल के भावों में भी पहले से तेजी दिख रही है, जैसे बासमती चावल के दाम  8010 से लेकर 9010 रुपये प्रति क्विंटल हैं। वहीं मूंग दाल के भाव 8510-9010 है, मूंग मोगर दाल के भाव 9015 से लेकर 9725 रुपये हो गए हैं। उड़द दाल के भाव 9315-10205 हो चुके हैं। वहीं उड़द मोगर  के दाम 10510-12510 रुपये, तुअर दाल के दाम 10520 से लेकर 15520 रुपये और चना दाल के दाम 7915-8115 रुपये वहीं मसूर दाल के दाम 7015 से लेकर 7315 रुपए क्विंटल हो चुके हैं।