home page

Wheat Price : गेहूं के भाव में तूफानी तेजी, इस राज्य में सबसे ज्यादा पहुंचे रेट

Wheat Rate Update : गेहूं के दाम अब हर दिन बढ़ने लगे हैं। जैसे जैसे आवक और खरीद का आंकड़ा घट रहा है, गेहूं का भाव (wheat rate hike) जोर पकड़ता जा रहा है। कई राज्यों में गेहूं का भाव (wheat price) एमएसपी से काफी ऊपर चला गया है, जो तूफानी तेजी को दर्शाता है। इससे किसानों को तगड़ा फायदा हो रहा है। आइये जानते हैं इस समय किस राज्य में सबसे ज्यादा चल रहा है गेहूं का भाव।
 | 
Wheat Price : गेहूं के भाव में तूफानी तेजी, इस राज्य में सबसे ज्यादा पहुंचे रेट

HR Breaking News - (wheat price hike)। गेहूं के दाम इस बार नया रिकॉर्ड कायम करते दिखाई दे रहे हैं। पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार गेहूं के एमएसपी (wheat MSP) में सरकार की ओर से बढ़ोतरी की गई है। इसका फायदा किसानों को मिल रहा है।

कई राज्यों में तो किसानों ने गेहूं (gehu ka bhav) को इसलिए स्टॉक करना शुरू कर दिया है ताकि आने वाले समय में अधिक रेट पर इसे बेचा जा सके। फिलहाल कई मंडियों (mandi bhav 10 june) में एमएसपी से काफी ऊंचे रेट पर गेहूं बेचकर किसान भारी मुनाफा कमा रहे हैं। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं का ताजा भाव (Wheat Mandi Rate) कुछ इस तरह चल रहा है-

 

 

किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा

10 जून मंगलवार को गेहूं की कीमतों (wheat rate today) में देशभर की विभिन्न मंडियों में गेहूं के भाव में बदलाव नजर आया है। कई मंडियों में भाव तेजी पर हैं तो कई मंडियों में भाव (mandi bhav today) सामान्य बना हुआ है। हालांकि किसानों को इस बीच मुनाफा ही मिल रहा है।

राजस्थान में गेहूं का भाव- 

राजस्थान की कई मंडियों में गेहूं का भाव (gehu ka bhav) इसके एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से कुछ ऊपर चल रहा है, हालांकि कई जगह इससे नीचे भी गेहूं के दाम (gehu ki kimat) देखने को मिल रहे हैं। जयपुर और उदयपुर की मंडी में गेहूं का भाव 3200 से लेकर 3400 रुपये (wheat price latest) प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। 

उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव -

उत्तर प्रदेश की कई मंडियों (mandi news) में किसानों को MSP से ऊपर गेहूं बेचने का मौका मिल रहा है। यहां पर 2450 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का भाव चल रहा है। अब यहां पर भी एमएसपी (wheat MSP) पर गेहूं की सरकारी खरीद लगभग बंद हो चुकी है। प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों मध्‍य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अब गेहूं के रेट (wheat rate 10 june) भी तूफानी तेजी पर दिखाई दे रहे हैं। 


मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम-

मध्य प्रदेश (MP wheat price) में सरकार 175 रुपये का बोनस भी किसानों को 1 क्विंटल गेहूं की खरीद पर दे रही है। इससे किसानों को बढ़े हुए एमएसपी सहित बोनस का भी फायदा मिल रहा है। इन्दौर की मंडी में गेहूं का अधिकतम मूल्य 2530 रुपये (wheat price in MP) प्रति क्विंटल रहा है। यहां की इन्य मंडियों (mandi bhav today) में भी औसत रेट 2500 के आसपास है।

इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ गेहूं का रेट -


महाराष्ट्र में गेहूं के दाम (gehu ka bhav) इस समय सबसे ज्यादा हैं। यहां की मुंबई मंडी में 5800 रुपये प्रति क्विंटल तक रेट पहुंच चुके हैं। गोवा में भी रेट लगभग इतने ही चल रहे हैं। उत्तर भारत के राज्यों की अपेक्षा दक्षिण भारतीय राज्यों में गेहूं के दाम (wheat rate update) अधिक हैं।