Gehu Ka Bhav : गेहूं में जबरदस्त तेजी, अब इतने हो गए क्विंटल के रेट
Wheat Rate Hike : देश के कई हिस्सों में अब मानसून की विदाई हो चुकी है और मानसून की विदाई के साथ ही देखा जा रहा है कि गेहूं का भाव फिर से सातवें आसमान पर है। देशभर की मंडियो में गेहूं के दाम (gehu ka rate) रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गेहूं की कीमतों में इजाफे से किसानों को बंपर लाभ मिल रहा है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अब गेहूं कितने रुपये क्विंटल बिक रही है ।
HR Breaking News - (wheat price)। देशभर की मंडियो में एक बार गेहूं के दाम में तगड़ा इजाफा देखा जा रहा हैं। गेहूं के भाव (wheat rate today)में तेजी के चलते देशभर की मंडियो में गेहूं के भाव एमएसपी से काफी ऊपर चल रहे हैं। अब गेहूं के दाम बढ़ते ही गेहूं की खरीद फरोख्त में भी तेजी आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में गेहूं के दामों (gehu ka bhav) में और भी फेरबदल देखने को मिल सकता है।
बढ़कर इतने पहुंचे गेहूं के दाम-(wheat maximum price)
सरकार की ओर से गेहूं के भाव (gehu ke daam) में तेजी आने से प्रति क्विंटल के दाम एमएसपी से आगे बढ़ गए हैं। गेहूं के भाव (wheat rate hike) 2805 रुपये क्विंटल से ऊपर जा पहुंचे हैं। गेहूं के भाव में इस इजाफे से किसानों को गेहूं (wheat maximum price) के अच्छे खासे दाम मिल रहे हैं। देश की कई ऐसी मंडिया है, जहां गेहूं का एवरेज प्राइस भी एमएसपी से भी ऊपर है।
दिल्ली मंडी गेहूं रेट -
MP लाइन गेहूं का भाव 2800 से 2805
UP लाइन गेहूं का भाव 2800 से 2805
Rajasthan लाइन गेहूं का भाव 2800 से 2805
दाहोद मंडी में गेहूं रेट -
गेहूं मिल भाव 2700
गेहूं बाजार भाव 2700
बेतूल मंडी (Betul mandi gehu rate)
गेहूं नेट भाव 2700
खन्ना मंडी (Khanna Wheat rate)
गेहूं नेट भाव 2650 से 2660
राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2500 से 3000
जोधपुर मंडी
गेहूं का भाव 2740
जलगांव मंडी
गेहूं का ताजा भाव 2850
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2650
देहरादून मंडी
गेहूं का भाव 2750
इंदौर छावनी मंडी (Indore Chavani Mandi Rate)
मिल गेहूं भाव 2600 से 2700
मालवराज गेहूं भाव 2500 से 2600
लोकवान गेहूं भाव 2700 से 2900
पूर्णा गेहूं भाव 2900 से 3200
मुंबई मंडी (Mumbai Gehu Mandi bhav)
गेहूं राजस्थान भाव 2700
गेहूं मध्य प्रदेश भाव 2700
गेहूं उत्तर प्रदेश भाव 2690
पुणे मंडी (Pune Wheat rate)
मध्य प्रदेश लोकवान भाव 2850
उत्तर प्रदेश मिल भाव 2800
राजस्थान मिल भाव 2810
अहमदनगर मंडी (Ahmednagar Gehu Bhav)
मध्य प्रदेश मिल भाव 2780
उत्तर प्रदेश मिल भाव 2790
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2470 से 2480
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2550
मथुरा मंडी (Mathura)
गेहूं भाव 2525
बूंदी मंडी
आईटीसी क्वालिटी गेहूं भाव 2550 से 2570
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2530 से 2540
मुजफ्फरपुर मंडी (Muzaffarpur)
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2730 से 2760
बेगूसराय मंडी (Begusarai)
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2730 से 2760
नोट - गेहूं के रेट (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
