home page

gehu ka bhav : सातवें आसमान पर पहुंचे गेहूं के रेट, जानिये ताजा मंडी भाव

wheat price  : गेहूं के भाव में अब सोने जैसी तेजी देखने को मिल रही है दरअसल, पिछले काफी दिनों से गेहूं के दाम स्थिर बने हुए थे। लेकिन अब ज्यादातर मंडियों में गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है। इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। चलिए जानते हैं किस मंडी में सबसे ज्यादा महंगी बिक रही गेहूं - 

 | 
gehu ka bhav : सातवें आसमान पर पहुंचे गेहूं के रेट, जानिये ताजा मंडी भाव 

HR Breaking News (wheat price 2025)। गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सीजन के समय रेट कम होने के कारण किसानों ने गेहूं का स्टॉक करना शुरू कर दिया था। अब अचानक मंडियों में गेहूं के रेट बढ़ने से स्टॉक गेहूं मंडियों में पहुंचनी शुरू हो गई है। गेहूं के रेट बढ़ने से वहीं किसानों को फायदा हो रहा है तो उपभोक्ताओं की जेब पर भारी असर पड़ा है। दरअसल, गेहूं के रेट बढ़ने से आटे की कीमतों में उछाल आया है। अधिकतर मंडियों में गेहूं रेट हाईलेवल पर जा पहुंचा है। 

गेहूं के भाव में बंपर तेजी 

गेहूं के भाव (gehu ke daam) में बंपर तेजी आई है। इससे अधिकतम रेट 3150 रुपये क्विंटल हो गया है। इससे पहले यह 2600 रुपये क्विंटल पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय एमएसपी 2425 रुपये (wheat MSP) क्विंटल से काफी ऊपर गेहूं का अधिकतम भाव चल रहा है। हालांकि कुछ मंडियों में रेट (mandi bhav today) इससे थोड़ा कम या ज्यादा भी है। नीचे खबर में जानिये किस राज्य में कितने हो गए गेहूं के भाव-

दाहोद मंडी

गेहूं मिल भाव 2610

गेहूं बाजार भाव 2610

दिल्ली मंडी लारेंस रोड (DELHI Gehu Mandi Rate)

एमपी लाइन गेहूं का भाव 2790 से 2800

यूपी लाइन गेहूं का भाव 2790 से 2800

राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2790 से 2800


गोरखपुर मंडी

गेहूं भाव 2790

बेतूल मंडी

गेहूं नेट भाव 2710

वाराणसी मंडी

गेहूं भाव 2860

रोहतक मंडी

गेहूं नेट भाव 2650

हाजीपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2725
आगरा मंडी

गेहूं नेट भाव 2650

किच्छा मंडी

गेहूं नेट भाव 2735

अहमदाबाद मंडी

गेहूं भाव 2800

गुवाहाटी मंडी

गेहूं भाव 2940

कानपुर देहात मंडी

गेहूं नेट भाव 2595


बेलगांव मंडी

गेहूं (4% छूट) भाव 3130


मैनपुरी मंडी

गेहूं भाव 2640

जोधपुर मंडी

गेहूं (1% छूट) भाव 2700

मथुरा मंडी

गेहूं भाव 2645

कोटकपुरा मंडी

गेहूं भाव 2600

कोटा मंडी (KOTA)

मिल क्वालिटी भाव 2440 से 2460

बढ़िया टुकड़ी भाव 2575 से 2675

गोरखपुर मंडी

गेहूं भाव 258

जमशेदपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2750

धनबाद मंडी

गेहूं नेट (बिहार) भाव 2750

फर्रुखाबाद मंडी

गेहूं नेट भाव 2640

दरभंगा मंडी

गेहूं नेट भाव 2770

बरेली मंडी

गेहूं नेट भाव 2640

लुधियाना मंडी

गेहूं नेट भाव 2660 से 2710