Wheat Rate Down : एक ही रात में गिरे गेहूं के दाम, जानिये किस राज्य में कितना है रेट
wheat rate fall : गेहूं के भाव में सीजन की शुरुआत से ही उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कभी रातों रात रेट हाई हो रहे हैं तो कभी अचानक धड़ाम से गिर जाते हैं। आज फिर गेहूं के भाव (wheat rate latest) एक ही रात में गिर गए हैं। इससे किसानों को तगड़ा झटका लगा है। आइये जानते हैं किस राज्य में कितने हो गए हैं गेहूं के दाम।

HR Breaking News - (wheat price)। इस समय देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव में जो उठापटक चल रही है, उससे किसान और व्यापारी भी हैरत में हैं। मंडियों में हर दिन रेट में बदलाव से हलचल हो रही है। आज फिर कई राज्यों में गेहूं के भाव (wheat rate today) में फेरबदल हुआ है। अधिकतर मंडियों में गेहूं के दाम धड़ाम से जमीन पर आ गिरे हैं। अब गेहूं की सरकारी खरीद बंद होने से गेहूं की आवक भी मंडियों (mandi bhav today) में न के बराबर हो गई है।
किसानों का मुनाफा घटा-
जुलाई महीना शुरू होते ही मंडियों में गेहूं के दामों (wheat rate 3 july) में तगड़ी हलचल देखी गई है। ये अब गिरावट पर चल रहे हैं, आज अचानक गेहूं के भाव औंधे मुंह गिर गए हैं। अब एक क्विंटल गेहूं का भाव (gehu ka rate) एमएसपी से भी नीचे आ गया है। किसानों को अब पहले वाला मुनाफा न मिलने से उनमें मायूसी है।
एमएसपी से नीचे आए दाम-
पिछले माह तक सातवें आसमान को छू रहे गेहूं के भाव (wheat everage price) अब अचानक डाउन हो गए हैं। आज देशभर की कई मंडियों में गेहूं का भाव गिरावट पर चल रहा है। इससे किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं के रेट (gehu ka bhav) कम मिल रहे हैं। इससे उनका फसल का खर्च भी पूरा नहीं हो रहा है। इस समय अधिकतर मंडियों में गेहूं एमएसपी के करीब ही है, इससे पहले एमएसपी से काफी ऊंचे रेट पर गेहूं बेचने का मौका किसानों को मिल रहा था।
मंडियों में पसरा सन्नाटा, गेहूं की आवक कम -
गेहूं के रेट (wheat price) गिरने से मंडियों में अब सन्नाटा पसरा हुआ है। किसानों ने भविष्य में गेहूं के दाम बढ़ने की उम्मीद में गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इस समय अधिकतर मंडियों (mandi bhav) में गेहूं की सरकारी खरीद और आवक कम हो गई है। इस बीच गेहूं के दाम (gehu ke daam) फिर से गिरे हैं।
औसत रूप से इतने हुए गेहूं के दाम-
बहुत से किसानों ने पिछले माह में अपने स्टॉक किए गेहूं को बेच दिया है तो कई अभी भी इसे स्टॉक किए हुए हैं। निजी व्यापारियों की ओर से गेहूं की खरीद (wheat purchasing) किए जाने से गेहूं के दामों में कुछ बढ़ौतरी कहीं कहीं पर देखने को मिल रही है। औसत रूप से गेहूं के न्यूनतम दाम 2320 रुपये और अधिकतम 2650 रुपये (wheat price hike) प्रति क्विंटल बने हुए हैं।
एक्सपर्ट्स ने यह कहा है गेहूं के भाव को लेकर -
एक्सपर्ट्स का कहना है कि गेहूं के भाव (gehu ka aaj ka bhav) में जुलाई अगस्त तक गिरावट देखने को मिलेगी। इसके बाद गेहूं का सीजन जाने से गेहूं के रेट हाई हो सकते हैं। सरकार को गेहूं के भाव (wheat price 3 july) पर नियंत्रण करने के लिए कई कदम उठाने की जरूरत पड़ सकती है। किसानों को एमएसपी 2450 रुपये (wheat MSP) प्रति क्विंटल से ऊपर गेहूं बेचने का मौका फिर से मिल सकता है।