home page

Wheat Rate Hike : फिर उछले गेहूं के दाम, 1 किलो गेहूं मिल रही इस रेट में

Wheat Price : जुलाई महीना शुरू होते ही मंडियों में गेहूं के दाम एकदम से हाई हो गए हैं। अब एक किलो गेहूं का भाव (gehu ka rate) भी चौंका रहा है। किसानों ने अपने स्टॉक किए गए गेहूं को भी नए गेहूं के साथ बेचना शुरू कर दिया है। इस कारण उनको तगड़ा मुनाफा हो रहा है। आइये जानते हैं गेहूं के भाव की ताजा स्थिति।

 | 
Wheat Rate Hike : फिर उछले गेहूं के दाम, 1 किलो गेहूं मिल रही इस रेट में

HR Breaking News - (wheat rate)। कई दिनों से गेहूं के भाव में चल रही उठापटक के बाद अचानक गेहूं के दाम (wheat rate 2 july) सातवें आसमान को छूने लगे हैं। आज देशभर की कई मंडियों में गेहूं का भाव तेजी से ट्रेड करता दिखाई दिया है।

इससे किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं पर भी अच्छा खास मुनाफा मिल रहा है। अब तक इसके भाव में कुछ सुस्ती देखी जा रही थी, लेकिन गेहूं के रेट (wheat price hike) बढ़ने से मंडियों में रौनक लौटने के साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।

इस कारण बढ़े गेहूं के दाम -


इस समय अधिकतर मंडियों (mandi bhav) में गेहूं की सरकारी खरीद और आवक हालांकि  कम हो गई है। इस स्थिति के बीच गेहूं के दाम (gehu ke daam) बढ़ गए हैं। गेहूं को स्टॉक किया जाना भी रेट बढ़ने का बड़ा कारण माना जा रहा है। जबकि कुछ किसान अपने स्टॉक किए गए गेहूं को बेच भी रहे हैं। निजी व्यापारियों की ओर से गेहूं की खरीद (wheat purchasing) शुरू होने की वजह से भी गेहूं के दाम बढ़े हैं। 

इतने बढ़े हैं गेहूं के दाम-


जून माह में गेहूं के भाव (wheat rate latest) गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे थे, वहीं आज गेहूं के भाव अपने मंडियों में बवाल मचा रखा है। 2 जुलाई को गेहूं की कीमतें बीते दिनों की तुलना में दोगुना से भी अधिक हो गई हैं। अब एक क्विंटल गेहूं का औसत रेट 2800 रुपये (wheat everage price) प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है यानी यह 28 रुपये प्रति किलो के रेट पर बेची और खरीदी जा रही है।

इन मंडियों में बढ़े गेहूं के भाव-


- गुजरात के भरुच में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (wheat rate in gujrat) 2710 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम मूल्य 3310 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।
- अहमदाबाद में गेहूं का अधिकतम मूल्य 2540 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
- सबरकान्था मंडी में गेहूं का अधिकतम मूल्य 2750 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
- मध्यप्रदेश की मांडला मंडी (wheat rate in MP) में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2520 रुपये और अधिकतम मूल्य 2550 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।
- राजस्थान की चित्तौरगढ़ मंडी में गेहूं (wheat rate in rajasthan) अधिकतम मूल्य 2810 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
- उत्तर प्रदेश की गोरखपुर मंडी (UP mandi bhav) में गेहूं का अधिकतम भाव 2710 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।

यह कहना है एक्सपर्ट्स का-


इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय गेहूं के भाव (wheat rate today) में तेजी कई कारणों से बनी हुई है। इसके पीछे कोई एक फैक्टर नहीं, बल्कि इनके फैक्टर हैं जो गेहूं के भाव (wheat price hike) में तेजी के लिए जिम्मेदार हैं। अभी कुछ दिनों तक गेहूं के भाव उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। आने वाले समय में गेहूं के भाव (gehu ka bhav) और बढ़ सकते हैं। ये एमएसपी से दोगुने से भी अधिक हो सकते हैं। सरकार गेहूं के भाव पर कितना नियंत्रण कर पाती है, यह तो समय पर ही पता चलेगा।