home page

Wheat Rate Hike : किसानों कि हुई मौज, हाई पर पहुंचे गेहूं के रेट

Gehu Ka Taja Bhav : गेहूं के भाव में पिछले काफी दिनों से रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। अब गेहूं के दाम (gehu ka rate) रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है। पिछले दिनों गेहूं के दाम स्थिर बने हुए थे। लेकिन अब कई दिनों से गेहूं के रेट आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं किस शहर की मंडी में सबसे महंगी बिक रही गेहूं -

 | 
Wheat Rate Hike : किसानों कि हुई मौज, हाई पर पहुंचे गेहूं के रेट

HR Breaking News (Gehu Mandi Bhav)। गेहूं के बढ़ते दाम ने सभी को चौंका दिया है। गेहूं में रिकॉर्ड तेजी आने से किसानों को लाभ मिल रहा है वहीं उपभोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो गई है। दरअसल, गेहूं महंगी होने से आटे के रेट भी बढ़े हैं और अब त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में गेहूं के रेट सातवें आसमान में जा पहुंचे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके भाव में और भी बढ़ौतरी हो सकती है।

अब गेहूं का भाव (wheat rate today) एमएसपी से काफी ऊपर चला गया है। गेहूं के रेट में अचानक तेजी आने से मंडियों में इसकी आवक भी बढ़ी है। पिछले कुछ दिन से किसान गेहूं के रेट (wheat price today) में ठहराव आने से गेहूं को स्टॉक करने लगे थे। अब दाम बढ़ते ही गेहूं की खरीद फरोख्त में भी तेजी आ गई है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके रेट और ज्यादा बढ़ेंगे।

इतनी महंगी हुई गेहूं -

अब गेहूं के भाव (gehu ke daam) में तेजी आने से प्रति क्विंटल के दाम और भी हाई हो गए हैं। इस समय गेहूं के भाव (wheat rate hike) में 200 से 300 रुपये की तेजी प्रति क्विंटल के हिसाब से हुई है। इससे दाम 3150 रुपये क्विंटल जा पहुंचे हैं। इस बढ़ौतरी से पहले तक गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 2700 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक थे।

दिल्ली मंडी लारेंस रोड

MP लाइन गेहूं का भाव 2800 से 2805

UP लाइन गेहूं का भाव 2800 से 2805

राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2800 से 2805

दाहोद मंडी

गेहूं बाजार भाव 2655

डबरा मंडी

मिल क्वालिटी गेहूं 2500

समस्तीपुर मंडी

गेहूं भाव 2710

बुलंदशहर मंडी

गेहूं भाव 2550

गोंडा मंडी

गेहूं भाव 2560

ग्वालियर मंडी

गेहूं भाव 2550

बहजोई मंडी

गेहूं भाव 2525 से 2550

अमृतसर मिल डिलीवरी

गेहूं नेट 2650

गुवाहाटी मिल डिलीवरी

गेहूं नेट भाव 2940

श्री गंगानगर मंडी

गेहूं भाव 2535 से 2575

बीकानेर मंडी

गेहूं भाव 2550 से 2608

जोधपुर मिल डिलीवरी

गेहूं का भाव 2720

अहमदाबाद मंडी

गेहूं का भाव 2820 से 2825

भुवनेश्वर मंडी

गेहूं नेट भाव 2820

इंदौर मिल डिलीवरी

गेहूं का भाव 2800

सतारा मिल डिलीवरी

गेहूं का भाव 3010

लखीमपुर मिल डिलीवरी

गेहूं का भाव 2640

रोहतक मंडी

गेहूं का भाव 2650

हाजीपुर मंडी

गेहूं का भाव 2750

बेलगांव मंडी

गेहूं का भाव 3150

गोरखपुर मिल डिलीवरी

गेहूं का भाव 2790

जमशेदपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2750

धनबाद मंडी

गेहूं का भाव 2750

फर्रुखाबाद मंडी

गेहूं का नेट भाव 2640

दरभंगा मंडी

गेहूं का नेट भाव 2770

लखनऊ मंडी

गेहूं का भाव 2640

रांची

गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2740

पलामू

गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2600

बरेली

गेहूं का भाव 2640

लुधियाना

गेहूं का नेट भाव 2660 से 2710

कोटकपुरा

गेहूं का भाव 2600

जयपुर

गेहूं का नेट भाव 2730

नोट - देश के अलग अलग शहरों की मंडियों में बताए गए गेहूं के रेट (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हैं।