home page

Wheat Rate Hike : सातवें आसमान पर पहुंचे गेहूं के रेट, जानिये ताजा मंडी भाव

Wheat Rate : गेहूं के दाम आए दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। अब अचानक गेहूं का भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। अब किसान मंडियों में स्टोक गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं। दरअसल, सीजन के समय रेट कम होने के कारण किसानों ने गेहूं का स्टॉक करना शुरू कर दिया था। जानिये जानते हैं किस मंडी में सबसे महंगी बिक रही गेहूं।

 | 
Wheat Rate Hike : सातवें आसमान पर पहुंचे गेहूं के रेट, जानिये ताजा मंडी भाव

HR Breaking News - (gehu ka bhav)। गेहूं के भाव नए शिखर पर जा पहुंचे हैं। सोने के बाद अब गेहूं में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों में गेहूं के भाव (wheat price) में लगातार तेजी रहने के कारण भाव सातवें आसमान पर है। वैसे तो अधिकतर राज्यों की मंडियों में ही गेहूं के रेट (wheat rate today) में तेजी देखने को मिली है। कई राज्यों में गेहूं के रेट टॉप लेवल पर चले गए हैं। गेहूं के भाव में इस तेजी के पीछे कई कारण हैं। अब मंडियों (Mandi Rate Today) में गेहूं की बिक्री में भी तेजी आई है।

यहां बिक रही सबसे महंगी गेहूं -

फिलहाल राजस्थान और मध्य प्रदेश में गेहूं के भाव (MP wheat price) सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इन दोनों राज्यों में गेहूं के अधिकतम रेट (wheat maximum price) 3000 रुपये प्रति क्विंटल के आंकड़े को पार कर गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में भी गेहूं के भाव (punjba wheat price) में तेजी आई है। यहां की मंडियों में भी रेट MSP से ऊपर चल रहा है । राजस्थान में तो गेहूं का रेट (gehu ka rate) सबसे हाई चल रहा है। यहां गेहूं का अधिकतम भाव 3425 रुपये क्विंटल हो गया है।

दिल्ली मंडी लारेंस रोड (DELHI Gehu Mandi Rate)

एमपी लाइन गेहूं का भाव 2790 से 2800

यूपी लाइन गेहूं का भाव 2790 से 2800

राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2790 से 2800

दाहोद मंडी

गेहूं मिल भाव 2610

गेहूं बाजार भाव 2610

गोरखपुर मंडी

गेहूं भाव 2790

बेतूल मंडी

गेहूं नेट भाव 2710

आगरा मंडी

गेहूं नेट भाव 2650

किच्छा मंडी

गेहूं नेट भाव 2735

अहमदाबाद मंडी

गेहूं भाव 2800

गुवाहाटी मंडी

गेहूं भाव 2940

कानपुर देहात मंडी

गेहूं नेट भाव 2595

वाराणसी मंडी

गेहूं भाव 2860

रोहतक मंडी

गेहूं नेट भाव 2650

हाजीपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2725

बेलगांव मंडी

गेहूं (4% छूट) भाव 3130

मैनपुरी मंडी

गेहूं भाव 2640

जोधपुर मंडी

गेहूं (1% छूट) भाव 2700

मथुरा मंडी

गेहूं भाव 2645

जमशेदपुर मंडी

गेहूं नेट भाव 2750

धनबाद मंडी

गेहूं नेट (बिहार) भाव 2750

फर्रुखाबाद मंडी

गेहूं नेट भाव 2640

दरभंगा मंडी

गेहूं नेट भाव 2770

बरेली मंडी

गेहूं नेट भाव 2640

लुधियाना मंडी

गेहूं नेट भाव 2660 से 2710

कोटकपुरा मंडी

गेहूं भाव 2600

कोटा मंडी (KOTA)

मिल क्वालिटी भाव 2440 से 2460

बढ़िया टुकड़ी भाव 2575 से 2675

गोरखपुर मंडी

गेहूं भाव 258