Wheat Rate Hike : गेहूं के दामों में तगड़ी तेजी, आने वाले दिनों में ये हो जाएंगे गेहूं के रेट
Wheat Rate Hike : गेहूं देश में हर घर की जरूरत है। हर घर में या तो गेहूं का आटा या फिर गेहूं से बने प्रोड्क्ट यूज होते हैं। गेहूं के दाम महंगाई के दौर में बढ़ गए हैं। गेहूं के दामों में आई तेजी ने लोगों को भी परेशानी होने वाली है। आइए जानते हैं, देश की मंडियों में कहां कितने गेहूं के दाम चल रहे हैं।

HR Breaking News (Wheat Rate) देशभर की मंडियों में अब लगभग गेहूं की आवक खत्म हो चुकी है। लोगों ने अन्य फसलों की रोपाई शुरू कर दी है। किसान का गेहूं मंडी में बिकने के बाद अब गेहूं के दामों में पिछले साल की तरह तेजी शुरू हो गई है। आएइ जानते हैं गेहूं का कहां क्या दाम चल रहा है और आगे गेहूं के दाम क्या रहेंगे।
क्यों बढ़ता है गेहूं का दाम
गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्वींटल था। जब खेत में गेहूं पक जाता है और मंडियों में आता है तो सरकार की ओर से इसी दर पर गेहूं खरीदा जाता है। वहीं ऑफ सीजन में गेहूं का कोई और सोर्स नहीं होता। केवल स्टॉक्स से ही गेहूं आ सकता है, जिस कारण गेहूं के दाम (Wheat Rate) मांग के साथ बढ़ जाते हैं।
कई जगह एमएसपी के आसपास है कीमत
गेहूं की खरीदारी लगभग मंडियों में बंद हो चुकी है। गेहूं की खरीद बंद होने से अब गेहूं के दाम बढ़ने लगे हैं। देशभर की मंडियों में वैसे तो ज्यादातर जगह एमएसपी के आसपास गेहूं की कीमत बनी हुई है। गेहूं की कीमत ₹2600 प्रति क्विंटल तक अधिकतर मंडियोंरों में है। वहीं कुछ में तो कीमत 3000 के पास जा चुकी हैं।
सरकार द्वारा भंडारण लिमिट तय किए जाने से भाव 2400-2600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच स्थिर रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव जानते हैं।
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम
ब्योहरी मंडी में गेहूं की (Wheat Rate) न्यूनतम कीमत 2400 रुपये और अधिकत कीमत 2405 रुपये दर्ज की गई है। डबरा मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2411 रुपये और अधिकत कीमत 2413 रुपये दर्ज की गई है। इंदौर मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2300 रुपये और अधिकत कीमत 2300 रुपये दर्ज की गई है।
जोबट मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 रुपये और अधिकत कीमत 2450 रुपये दर्ज की गई है। नौगांव मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2427 रुपये और अधिकत कीमत 2450 रुपये दर्ज की गई है। सांवेर मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2350 रुपये और अधिकत कीमत 2551 रुपये दर्ज की गई है। बैराड़ मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2420 रुपये और अधिकत कीमत 2420 रुपये दर्ज की गई है।
एमपी का गेहूं काफी फेमस है। यहां मंडियों में गेहूं की कीमत एमएसपी से नीचे चल रही है। वहीं, मंडियों में आवक भी कम दर्ज की गई है। सबसे कम भाव इंदौर अनाज मंडी में दर्ज किया गया। गेहूं के दामों में आगे भी तेजी दिख सकती है और 2700 रुपये तक आम भाव जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव
पीलीभीत
न्यूनतम 2370
अधिकत 2445
मिलक
न्यूनतम 2430
अधिकत 2610
महरौनी
न्यूनतम 2450
अधिकत 2600
फैजाबाद
न्यूनतम 2300
अधिकत 2370
बिल्सी
न्यूनतम 2500
अधिकत 2520
बलरामपुर
न्यूनतम 4080
अधिकत 4280
सीतापुर
न्यूनतम 2400
अधिकत 2440
यह रहा है दाम
उत्तर प्रदेश की अधिकतर मंडियों में भी गेहूं की कीमतें एमएसपी के करीब दर्ज की गई हैं। बलरामपुर अनाज मंडी में सबसे ज्यादा कीमत दर्ज की। गेहूं 4 हजार रुपये के पार पहुंच गया। यहां दड़ा वैरायटी का गेहूं न्यूनतम कीमत 4080 रुपये प्रति क्विंटल रही। वहीं, अधिकतम 4280 रुपये प्रति क्विंटल बिका।
गुजरात की मंडियों में गेहूं के दाम
डीसा
न्यूनतम 2400
अधिकत 2420
हिम्मतनगर
न्यूनतम 2490
अधिकत 2705
जम्बूसर
न्यूनत 3000
अधिकत 3400
मोडासा
न्यूनतम 2500
अधिकत 2670
मोरवा
न्यूनतम 2250
अधिकत 2500