home page

monsoon weather : 11 से 15 जून तक इन राज्यों में होगी मॉनसून की भारी बारिश, 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

monsoon weather : गर्मी से परेशान लोग मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और बीते दिनो से मौसम भी करवट लेता जा रहा है। देश में कई जगहों पर गर्मी का सितम जारी है तो कई जगहों पर बारिश के बादल मंडरा रहे है। जिससे देख IMD की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि 11 से 15 जून तक कई राज्यों में मॉनसून की भारी बारिश होगी। आइए खबर में चेक करते है आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
 | 
monsoon weather : 11 से 15 जून तक इन राज्यों में होगी मॉनसून की भारी बारिश, 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

HR Breaking News : (monsoon rain) उत्तर भारत के कई इलाकों में इस समय तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तपती गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच IMD ने मॉनसून की बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि 11 से 15 जून के बीच कई राज्यों में बारिश होने की संभावना (weather latest updates) है।


भारत मौसम विभाग (IMD latest updates) ने मॉनसून को लेकर अहम जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि अभी मॉनसून अपने एक्टिव मोड में रहेगा और इसके तहत अगले दिनों भारी बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि 12 से 16 जून के दौरान दक्षिण प्राय‌द्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर तगड़ी बारिश हो सकती है। 


इसके अलावा 13 और 14 जून को कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर तेज बारिश के आसार है। IMD ने यह भी कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलनें की स्थिति जारी रहने की संभावना है और 12 जून तक पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather) में कुछ जगहों पर भीषण गर्म लहर के हालात रहेंगे और उसके बाद इसमें कमी आएगी। भारी बारिश के आसार को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।


मॉनसून (monsoon latest updates) का असर दक्षिण भारत के कई राज्यों में देखा जा रहा है। IMD ने बताया है कि अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप में कई जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश और 10-14 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में कई या कुछ स्थानों पर धीमी बारिश के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की (monsoon weather) संभावना है।

इन राज्यों में होगी जल्द मॉनसून की भारी बारिश


मौसम विभाग के अनुसार, 10-12 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, 14 जून को केरल और माहे, लक्षद्वीप में तेज सतही हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना (monsoon weather updates) है। 


10-12 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 10 और 11 तारीख को कर्नाटक में, 13 और 14 को लक्षद्वीप में, 11 और 12 तारीख को रायलसीमा और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 


12-16 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में बहुत भारी बारिश, 16 को तटीय कर्नाटक, 12-15 तारीख के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक, 15 और 16 को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 14-16 तारीख के दौरान केरल और माहे में तेज बरसात होने की आशंका (possibility of rain) है। 


इसके अलावा 12-16 तारीख के दौरान तटीय कर्नाटक, 12-14 के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 13 को उत्तर आंतरिक कर्नाटक, 14 और 15 जून को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराई कल में बरसात हो सकती है।


IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 और 11 जून को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश (weather latest updates) के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 12-14 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी (हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक) होने की संभावना है। 


10 और 11 जून को मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, 11-14 जून के दौरान मराठवाड़ा में, 12-16 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश और 13 और 14 जून को कोंकण और गोवा में बहुत तेज बरसात होने (aaj ka mausam) की संभावना है।

गर्म हवाओं को लेकर भी अपडेट हुआ जारी


IMD ने मौसम से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि 10 से 16 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather Hindi) में कई या कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है, जबकि 10-13 जून के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण गर्म लहर चलने की संभावना है। 10-13 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर गर्म लहर चलने की संभावना है। 


10 और 11 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 10-13 जून को पंजाब में, 10-12 जून को जम्मू-कश्मीर-ल‌द्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश में गर्म लहर चलने की संभावना है।


IMD के मुताबिक, 10 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 10 और 11 जून को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, ओडिशा में गर्म और नम मौसम रहने की संभावना (weather latest updates) है। 10 और 11 जून को पंजाब, हरियाणा, 10 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 10-12 जून के दौरान राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है।