home page

Wheat rate hike : रॉकेट की रफ्तार से दौड़े गेहूं के दाम, किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा

Wheat rate update : गेहूं के भाव ने अचानक तेजी पकड़ ली है। रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहे गेहूं के भाव (Wheat rate 19 june) के कारण किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। कई राज्यों में गेहूं के दाम एमएसपी (Wheat MSP) से ऊपर हैं, वहीं आने वाले कुछ दिनों में गेहूं के रेट और भी बढ़ने के आसार हैं। आइये जानते हैं फिलहाल प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के ताजा भाव। 
 | 
Wheat rate hike : रॉकेट की रफ्तार से दौड़े गेहूं के दाम, किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा

HR Breaking News - (wheat rate today)। देशभर की अधिकतर मंडियों में आज वीरवार को अचानक गेहूं के भाव (gehu ka bhav) में नया उछाल देखा गया है। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में भी गेहूं के दाम (wheat price today) रॉकेट की रफ्तार पर हैं। 
किसानों को एमएसपी से काफी ऊपर गेहूं बेचने का मौका मिल रहा है।

कुछ किसानों ने गेहूं को अभी से स्टॉक करना शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में और अधिक रेट होने पर गेहूं बेचकर अधिक मुनाफा कमाया जा सके। इस बार सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये (Wheat rate)  प्रति क्विंटल तय किया है। इसका फायदा भी किसानों को मिल रहा है। हालांकि समय समय पर गेहूं के भाव (Wheat rate latest) में उतार चढ़ाव भी आ रहा है।

उत्तरप्रदेश में गेहूं का भाव-


- यूपी के बदौन मंडी (mandi bhav today) में गेहूं का औसत भाव 2535 रुपये प्रति क्विंटल तक है। 
- खीरी में गेहूं का अधिकतम रेट 2480 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। 
- फतेहपुर में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2400 वही अधिकतम मूल्य 2500 और मॉडल मूल्य 2450 दर्ज किया गया है।
- बलरामपुर में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2425 रुपये (wheat rate UP) प्रति क्विंटल व  अधिकतम मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। 


-महाराजगंज में गेहूं का न्यूनतम रेट 2430 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम  2450 रुपये प्रति क्विंटल है। 

मध्यप्रदेश में गेहूं का ताजा भाव -
- मध्य प्रदेश (MP wheat rate)  के इन्दौर में इस समय गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल के करीब चल रहा है, वहीं अधिकतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल है।
- साजापुर में 2375 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं के रेट चल रहे हैं।  
- सागर में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2400 रुपये (sagar mandi wheat rate) तो अधिकतम 2415 रुपये प्रति क्विंटल बना हुआ है।


गुजरात में गेहूं का भाव-


- अमरेली में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2460 रुपये (gehu ki kimat) प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2525 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।
- राजकोट में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (Wheat MSP) 2415 रुपये प्रति क्विंटल है तो  अधिकतम मूल्य 2540 रुपये प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहा है। 
- अमरेली में गेहूं का न्यूनतम भाव 2450 रुपये (gehu ka bhav) प्रति क्विंटल और अधिकतम 2515 रुपये प्रति क्विंटल है।
- अहमदाबाद में गेहूं का रेट  2500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2680 रुपये प्रति क्विंटल तक है।

News Hub