home page

wheat rate today : रूकने का नाम नहीं ले रहे गेहूं के भाव, डबल हो गए रेट

Wheat Price Hike : गेहूं के दामों ने निरंतर बढ़ने की रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते आज गेहूं की कीमतों में एक बार फिर बढ़ौतरी देखने को मिली है। लगातार बढ़ रहे रेटों (wheat rate hike) की वजह से आम लोगों की जेब पर काफी गहरा असर पड़ रहा है। गेहूं के दामों के बढ़ने की वजह से इससे बनने वाले खाद्य सामान भी महंगे हो गए हैं। आपूर्ति घटने से अब गेहूं के न्यूनतम भाव भी एमएसपी से डबल हो गए हैं। आइए जानते हैं कि गेहूं के ताजा भाव (gehu ka aaj ka bhav) के बारे में। 

 | 
wheat rate today : रूकने का नाम नहीं ले रहे गेहूं के भाव, डबल हो गए गेहूं के रेट

Hr Breaking News (wheat rate today ) : गेहूं के दाम अब सातवें आसमानको छू रहे हैं। गेहूं के बढ़ते रेट की वजह से अब आटे के दाम भी आम आदमी को परेशानी देने लगे हैं। अभी कुछ माह तक गेहूं के रेट (Gehu ka bhav) नीचे आने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। हालांकि गेहूं की कीमतों (wheat price) को कम करने के लिए सरकार कई कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार के प्रयास भी सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं। खबर में जानिये आपके राज्य की मंडियों में गेहूं का भाव क्या चल रहा है।

ये भी जानें : सरसों भाव में 850 रुपये की बंपर तेजी, जानिये देशभर की मंडियों में सरसों का रेट

गेहूं के खुदरा रेट पहुंचे रिकॉर्ड लेवल पर (wheat retail price)


मंडियों और खुले बाजार में गेहूं की कीमत (Wheat rate today) तेजी से बढ़ी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और गोवा की मंडियों में गेहूं की अधिकतम थोक कीमत 5811 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई, जोकि एमएसपी से ढाई गुना तक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार गेहूं का औसत भाव करीब 33 रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि अधिकतम कीमत लगभग 59 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है। गेहूं के खुदरा रेट (wheat retail price)अब अपने रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे हैं।

 

उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में गेहूं का रेट


भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं का उत्पादन होता है। उत्तर प्रदेश में गेहूं का औसत भाव करीब 30 रुपए प्रति किलोग्राम है, वहीं दिल्ली (Wheat Price in Delhi) में यह करीब 33 रुपए प्रति किलो है। गुजरात (Wheat Price in Gujarat) और महाराष्ट्र में गेहूं की कीमत 35.90 रुपए और 39.95 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। 

 

ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी, सैलरी में आएगा बूम

 

गोवा (Wheat Price in Goa) में यह करीब 51 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। मुंबई में  गेहूं की अधिकतम कीमत 6010 रुपए प्रति क्विंटल रही, जो एमएसपी (MSP Of wheat) से करीब 64 प्रतिशत ज्यादा है। सरकार ने आगामी सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए (Wheat MSP) प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इस बार के लिए यह 2275 रुपये प्रति क्विंटल है।

 

सरकार के पास मौजूद है इतना स्टॉक


केंद्र सरकार ने बढ़ती खाद्य महंगाई को काबू करने के लिए नई नीति बनाई है। इसके तहत, गेहूं का रिजर्व मूल्य 2325 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है और 2024-25 में गेहूं 2300 रुपए प्रति क्विंटल (Gehu ki kimat) के दर से ई-नीलामी के जरिए निजी कंपनियों को बेचा जाएगा। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) और राज्य एजेंसियों के पास 31 अक्टूबर 2024 तक 222.64 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक मौजूद है, जोकि पर्याप्त माना जा रहा है। हालांकि व्यापारी कर रहे हैं कि सरकार के पास गेहूं का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में नहीं है।

सही आपूर्ति के लिए चाहिए गेहूं का इतना स्टॉक

खाद्यान्न स्टॉक मानक के अनुसार एजेंसियों के पास 205.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं (Gehu ke rate lagatar kyu badh rhe hai) का बफर स्टॉक होना चाहिए। सरकार ने फैसला किया है कि 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा, ताकि महंगाई (Wheat price Hike Reason) पर काबू पाया जा सके। इसके बावजूद, 197 लाख मीट्रिक टन गेहूं बफर स्टॉक में रहेगा।

इन राज्यों में बढ़ी अचानक से गेहूं की कीमत


महाराष्ट्र में गेहूं का औसत भाव (Wheat Price in Maharashtra) 2899 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, वहीं अगर बात करें गेहूं की सबसे अधिक कीमत की तो वह 6010 रुपए प्रति क्विंटल चल रही है।
गुजरात में गेहूं का औसत भाव (Wheat Price in Gujarat) 2886 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि सबसे अधिक कीमत 3262 रुपए प्रति क्विंटल है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का औसत भाव (Wheat Price in Uttar Pradesh) 2749 रुपए प्रति क्विंटल है, और सबसे अधिक कीमत 2954 रुपए प्रति क्विंटल है।
राजस्थान में गेहूं का औसत भाव (Wheat Price in Rajasthan) 2750 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि सबसे अधिक कीमत 2833 रुपए प्रति क्विंटल है।


मध्य प्रदेश में गेहूं का औसत मूल्य (Wheat Price in Madhya Pradesh) 2723 रुपए प्रति क्विंटल है और सबसे अधिक कीमत 2742 रुपए प्रति क्विंटल है।
दिल्ली में गेहूं का औसत मूल्य (Wheat Price in Delhi) 2988.5 रुपए प्रति क्विंटल है, और सबसे अधिक कीमत 3103 रुपए प्रति क्विंटल है।
बिहार में गेहूं का औसत मूल्य (Wheat Price in Bihar) 2903 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि सबसे अधिक कीमत 3110 रुपए प्रति क्विंटल है।


कर्नाटक में गेहूं का औसत भाव (Wheat Price in Karnataka) 3535.33 रुपए प्रति क्विंटल है, और सबसे अधिक कीमत 4205 रुपए प्रति क्विंटल है।
पश्चिम बंगाल में गेहूं का औसत मूल्य (Wheat Price in West Bengal) 2604 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि सबसे अधिक कीमत 3303 रुपए प्रति क्विंटल है।