home page

Wheat Rate : गेहूं ने लगाई लंबी छलांग, MSP के पार पहुंचा रेट

Gehu Ka Taja Bhav : गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से गेहूं का रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। बाजारों में गेहूं की मांग बढ़ने और सप्लाई कम होने के कारण रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को फायदा हो रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि मंडियों में नई गेहूं आने तक यह तेजी ऐसे ही बरकरार रहेगी। आईये नीचे खबर में जानते हैं गेहूं का ताजा भाव -

 | 
Wheat Rate : गेहूं ने लगाई लंबी छलांग, MSP के पार पहुंचा रेट

HR Breaking News - (Gehu Rate Today)। गेहूं की बढ़ती कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गेहूं का रेट नए शिखर पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के बजट पर असर पड़ा है। गेहूं में आई तेजी के बाद इससे बने सभी तरह के खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। इससे उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ रेट हाईलवेल पर जाने से किसानों को लाभ हो रहा है वहीं आम उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है।

मंडी व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की डिमांड बढ़ने से रेट अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस समय गेहूं पहले पानी पर है इसका मतलब है कि गेहूं कटाई सीजन को अभी 3 महीने का समय बाकी है। ऐसे में जब तक बाजारों में नई गेहूं नहीं आएगी। इसके भाव में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।

नए साल में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची गेहूं -

गेहूं की कीमतों (Gold Price) में बीते कई दिनों से मंदी देखने को मिल रही थी। लेकिन नए साल की शुरूआत के साथ ही गेहूं में तेजी लौट आई है। इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। किसान अब मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। इस समय देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर जा पहुंचे हैं।

हाल ही में सरकार ने गेहूं का MSP 2425 रुपये को बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल तय कर दिया है। इससे भी गेहूं में तेजी आई है। इस समय लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 500 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (Aaj Ka Mandi Bhav Today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।

दिल्ली गेहूं मंडी रेट -

MP लाइन गेहूं भाव 2880 से 2885

UP लाइन गेहूं भाव 2880 से 2885

राजस्थान लाइन गेहूं भाव 2880 से 2885

नजफगढ़ मंडी

गेहूं की कीमत 2660 से 2680

नरेला मंडी

गेहूं का भाव 2550 से 2700

मध्य प्रदेश गेहूं मंडी रेट -

डबरा

मिल क्वालिटी गेहूं का भाव 2600

सोनकच्छ

लस्टर गेहूं का भाव 2470 से 2540

लोकवान गेहूं का भाव 2600 से 2850

पूर्णा गेहूं कीमत 2600 से 2750

ग्वालियर

गेहूं का रेट 2600 से 2650

हरियाणा गेहूं मंडी भाव -

नरवाना

गेहूं की कीमत 2700

सिवानी

गेहूं का भाव 2640

पंजाब मंडी रेट -

सुनाम / संगरूर

गेहूं 3.5% नेट भाव 2610

बिहार गेहूं मंडी ताजा रेट -

पटना

गेहूं 2% छूट का भाव 2880

समस्तीपुर

गेहूं का भाव 2800

मुजफ्फरपुर

गेहूं मिल डिलीवरी रेट 2820 से 2880

बेगूसराय

गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2820 से 2880

महाराष्ट्र गेहूं मंडी रेट -

जलगांव

गेहूं 3.5% छूट रेट 2850

राजस्थान गेहूं मंडी भाव -

जोधपुर

गेहूं का रेट 1% छूट 2800

उत्तर प्रदेश मंडी भाव -

बिल्सी

गेहूं का रेट 2740

इटावा

गेहूं का भाव 2570 से 2580

औरैया

गेहूं का रेट 2580

बहराइच

गेहूं का भाव 2710

मथुरा

गेहूं का भाव 2600 से 2630

अलीगढ़

गेहूं की कीमत 2600