wheat rate : गेहूं के भाव ने लगाई लंबी छलांग, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
wheat rate update : देश में करोड़ों लोगों की थाली का अहम हिस्सा गेहूं के आटे की रोटी है। इसके अलावा भी गेहूं के आटे की ब्रेड वगैरह लोगों की डाइट का हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर लगातार गेहूं के दाम बढ़ते (wheat rate hike) जा रहे हैं। गेहूं के दामों में बढ़ौतरी ने रसोई का बजट बढ़ाना शुरू कर दिया है। गेहूं के भाव ने लंबी छलांग लगा दी है।
Hr Breaking News (wheat price hike) : गेहूं के भाव कई राज्यों में तो दोगुने हो चुके हैं। एमएसपी से कई ज्यादा महंगा आटा और गेहूं लोगों को मिल रहा है। लगातार बाजार में गेहूं के दाम बढ़ते जा रहे हैं। गेहूं की फसल आने में अभी समय है, मार्च अप्रैल में जाकर नया गेहूं आएगा। इसलिए अगर ऐसे ही गेहूं के दाम (wheat rate update) बढ़ते रहे तो आने वाले समय में गेहूं के दाम अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दे तो ताजुब नहीं होगा।
गेहूं के रेट पहुंच चुके हैं सातवें आसमान
गेहूं के दाम हर जगह के हिसाब से अलग है। कई जगह एमएसपी से दोगुना तो कई जगह दोगुने से भी ऊपर दाम पर गेहूं बिक रहा है। बता दें कि नवंबर लास्ट में गेहूं का दाम दिल्ली, मुंबई, यूपी, गुजरात, गोवा आदि जगहों पर अधिकत थोक दाम 5810 के आसपास था। अब उच्च स्तर की गेहूं के रेट (wheat price today) 4000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहे हैं।
बढ़ते गेहूं के दामों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब सरकार की ओर देश में बढ़ रही महंगाई (wheat price hike) को देखते भी ये फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से वीरवार को खानपान की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा काम किया है। थोक घरेलू कंज्यूमर्स (bulk domestic consumers) को मार्च 2025 तक 25 लाख टन एफसीआई गेहूं बेचने की घोषणा की गई है।
जानिए कितनी होगी गेहूं की कीमत
ओपन मार्केट सेल स्कीम (wheat price in open market) के तहत सरकार की ओर से गेहूं की बिक्री की जाएगी। इसको एफसीआई की ओर से मैनेज किया जाएगा। एफसीआई की देखरेख में ये काम रहेगा। ओएमएसएस (OMSS) के अनुसार गेहूं के लिए रिजर्व प्राइस फेयर एंड एवरेज क्वालिटी अनाज (Reserve Price Fair and Average Quality Grains) के लिए 2325 रुपये प्रति क्विंटल और वहीं, कम क्वालिटी वाले गुणवत्ता वाले अनाज के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल (Wheat price) तय किया गया है।
31 मार्च 2025 तक होगी नीलामी
निजी संस्थाओं को गेहूं की ई नीलामी की जाएगी। यह ई नीलामी 31 मार्च 2025 होगी। इसमें आटा मिल्स, गेहूं के प्रोडक्ट्स बनाने वाली संस्थाएं, प्रोसेसिंग संस्थाएं और आखिरी प्रयोग कर्ताओं को नीलामी की जाएगी। हालांकी सरकार की ओर से बल्क यूजर्स को एफसीआई गेहूं (FCI wheat) बेचना शुरू करने की तारीख की अभी जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि लास्ट ईयर एफसीआई की ओर से दस लाख टन से ज्यादा गेहूं बेचा गया था। यह भी महंगाई पर लगाम के लिए फैसला लिया गया था। यह गेहूं फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI wheat price) ने ओएमएसएस के तहत बेचा था।