home page

Wheat Rate : गेहूं की कीमतों में आई तेजी, 7वें आसमान पर पहुंचा रेट

wheat price : देशभर की मंडियों में इस समय गेहूं के भाव जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलते किसानों से लेकर आम उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ा है। पिछले कई हफ्तों से गेहूं का भाव ऊपर की ओर बढ़ रहा है। जिससे बाजार में हलचल बढ़ गई है। व्यापारियों और मिल मालिकों की बढ़ी हुई सक्रियता के कारण खरीदारी का दबाव बढ़ा है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं का भाव और भी बढ़ सकता है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Wheat Rate : गेहूं की कीमतों में आई तेजी, 7वें आसमान पर पहुंचा रेट 

HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी आई है। इससे गेहूं से बने उन्य पदार्थों के रेट भी बढ़ गए हैं। एक तरफ रेट हाईलवेल पर जाने से किसानों को लाभ हो रहा है वहीं आम उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है।

मंडी व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की डिमांड बढ़ने से रेट अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस समय गेहूं पहले पानी पर है इसका मतलब है कि गेहूं कटाई सीजन को अभी 3 महीने का समय बाकी है। ऐसे में जब तक बाजारों में नई गेहूं नहीं आएगी। इसके भाव में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। 


गेहूं में बंपर उछाल - 

गेहूं के दामों (wheat rate hike) में बंपर उछाल आया है जिसके बाद गेहूं की कीमत नए शिखर पर जा पहुंची है। आज 27 दिसंबर को देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर कारोबार कर रही है।

इसके अलावा, हाल ही में सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये को बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल तय कर दिया है। इससे भी गेहूं में तेजी आई है। इस समय लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 400 से 500 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।

जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750 

श्रीगंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2670 


राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2500/2900

धनबाद मंडी
गेहूं भाव 2800 

दिल्ली लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं का भाव 2810 
यूपी लाइन गेहूं का भाव 2810 
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2810 
जोधपुर (JODHPUR) मंडी
गेहूं भाव 2690 
चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2625/2650 


जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2690 

मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2651

पटना मंडी
गेहूं भाव 2800  
गंजबसोदा मंडी
गेहूं भाव 2300/2350 


बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2570 

तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2450 
खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2650/2700 

खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2650/2700 


अलवर मंडी
गेहूं भाव 2730 

अलवर मंडी
गेहूं भाव 2730 
उज्जैन मंडी
गेहूं भाव 2425/2475