Wheat Rate : रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे गेहूं के रेट, जानें आज का मंडी भाव
Gehu Mandi Bhav :गेहूं की कीमतों में बीते कई दिनों से जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। कई दिनों से ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव स्थिर बना हुआ था, जबकी अब गेहूं के दामों में सोने जैसे तेजी दर्ज की जा रही है। गेहूं की कीमतों (Gehu Rate) में बढ़ौतरी होने से उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है। गेहूं से बने सभी खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। आईये जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (Gehu ka Rate)। रबी का सीजन चल रहा है और इस समय गेहूं की कीमतें हाईलेवल पर जा पहुंची है। इससे दोनों किसानों और उपभोक्ताओं के बजट पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, गेहूं के रेट कम होने के बाद अब अचानक रॉकेट की स्पीड से बढ़े हैं। गेहूं के साथ सरसों का भाव सोने की रफ्तार से बढ़ रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दनों में गेहूं में और तेजी देखने को मिल सकती है।
गेहूं MSP में सरकार ने किया इजाफा -
सरकार समय समय पर फसलों के MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में बदलाव करती रहती है। किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट मिल सके। इसके लिए अब सरकार ने MSP में बदलाव किया है। गेहूं, सरसों समेत कई फसलों के MSP में बढ़ौतरी की है। गेहूं के MSP में 160 रुपये क्विंटल की वद्धि की गई है साल 2026-27 के लिए गेहूं का एमएसपी 2585 रुपये क्विंटल तय किया गया है।
हाई पर चल रहा गेहूं का भाव -
गेहूं के दामों (wheat rate hike) में जबरदस्त उछाल आया है जिसके बाद गेहूं की कीमत नए शिखर पर जा पहुंची है। इस बार सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये तय किया है और लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 600 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। इस समय मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।
दिल्ली लॉरेंस रोड
राजस्थान लाइन भाव 2830
MP लाइन भाव 2830
UP लाइन भाव 2830
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2690
पटना मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2900
राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2500 से 3100
चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2685
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2580
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2730
जलगांव मंडी
गेहूं 3.5% छूट भाव 2850
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2775
डिबाई मंडी
गेहूं भाव 2650
जालना मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2800
खैर मंडी
गेहूं भाव 2700
आगरा मंडी
गेहूं नेट भाव 2730
अहमदाबाद मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2840 से 2850
गोरखपुर मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2900
कानपुर देहात मंडी
गेहूं नेट भाव 2740
वाराणसी मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2930
कानपुर देहात मंडी
गेहूं नेट भाव 2740
रोहतक मंडी
गेहूं नेट भाव 2750
हाजीपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2875
जमशेदपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2870
दरभंगा मंडी
गेहूं नेट भाव 2820
धनबाद मंडी
गेहूं नेट भाव 2850
रायबरेली मिल भाव
गेहूं भाव 2740
बरेली मंडी
गेहूं नेट भाव 2770
लुधियाना मंडी
गेहूं नेट भाव 2690
