Bamboo Farming: सरकारी पैसे से खेत के चारों तरफ करें यह खेती, कमाएं 40 लाख रुपये

Bamboo Farming: अब सरकार ने एक नई योजना को लांच किया है। इसमें किसान कम लागत नई तरह की खेती कर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह है बांस की खेती (Bamboo Cultivation)। इसकी खेती के लिए  सरकार 50 फीसदी का अनुदन भी देती है। पढ़ें पूरी डिटेल्स..
 

HR Breaking News(डिजिटल डेस्क): सरकार किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को चला रही है। इन योजनाओं से किसानों को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है। सरकार योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए समय-समय पर शिविर भी लगाती रहती है।

इसे भी देखें : किसान भाई ध्यान दें! धान की खेती के साथ करें ये खेती, कमाई होगी जबरदस्त

योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए कृषि विभाग, बागवानी विभाग, कृषि विश्वविद्यालय आदि समय-समय पर प्रयास करते रहते हैं। अब सरकार ने एक नई योजना को लांच किया है। इसमें किसान कम लागत नई तरह की खेती कर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह है बांस की खेती (Bamboo Cultivation)। इसकी खेती के लिए  सरकार 50 फीसदी का अनुदन भी देती है।    


मध्य प्रदेश सरकार ने इस खेती के लिए किसानों को अनुदान देने की घोषणा की है।  सरकार बांस की खेती (Bamboo Cultivation)पर 50 फ़ीसदी की सब्सिडी उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस खेती (Bamboo Farming) का पल्स प्वाइंट यह यह है कि बंजर जमीन को भी बांस की खेती इससे सही बनाया जा सकता है.
 कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि बांस की खेती अन्य फसलों की तुलना में अधिक सुरक्षित है. इसके साथ ही Bamboo Farming से काफी कमाई की जा सकती है.

इस खेती की विशेषता यह है कि यह किसी भी मौसम में खराब नहीं होता. बांस की फसल को एक बार लगाकर कई साल तक इससे उपज लिया जा सकता है. बांस की खेती (Bamboo Farming) में खर्च कम होने के साथ मेहनत भी बहुत कम लगती है जबकि कमाई बहुत अच्छी हो सकती है.

सरकार किसानों को बांस का प्रति पौधा ₹120 की सहायता दे रही है. 3 साल में बांस के 1 पौधे की लागत ₹240 आती है, इसका मतलब यह है कि सरकार Bamboo Farming में सब्सिडी के रूप में किसानों को आधी रकम दे रही है.

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक हेक्टेयर(करीब 2.5 एकड़) जमीन में बांस के 625 पौधे लगाए जा सकते हैं. किसान सरकारी नर्सरी से बांस का पौधा खरीद सकते हैं. बांस की फसल पर्यावरण के लिए लाभदायक हरियाली बढ़ाने के साथ वातावरण का तापमान संतुलित बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

सरकार का यह प्रयास है कि लोगों को बांस की खेती (Bamboo Farming) के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उनका मुनाफा बढ़ाने में मदद की जाए. बांस की खेती फसल विविधीकरण में भी खास भूमिका निभाती है.

बांस की खेती (Bamboo Farming) से अगले 10 साल तक अच्छी कमाई की जा सकती है. बांस की खेती से 4 साल में ₹40 लाख की कमाई की जा सकती है. बांस की खेती को आप खेत के चारों ओर भी लगा सकते हैं। यानि आप कोई भी फसल की खेती करते हैं उसके साथ ही इसकी खेती हो सकती है।

और देखिए: पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव, 12वीं किस्त लेने के लिए करना होगा ये काम


कब करें रोपाई


बांस के पौधे की रोपाई जुलाई माह में की जा सकती है. तीन महीने में ही बांस का पौधा प्रगति शुरू कर देता है. समय समय पर बांस के पौधे की काट छांट करनी चाहिए. बांस का पौधा तीन-चार साल में तैयार हो जाता है. भारत सरकार ने देश में बांस की खेती (Bamboo Farming) को बढ़ावा देने के लिए साल 2006-2007 में राष्ट्रीय बांस मिशन शुरू किया था. बांस के पौधे की कटाई छटाई अक्टूबर से दिसंबर तक की जा सकती है.