Kisan Yojana: किसानों की हो गई मौज, सरकार दे रही सात हजार रुपये, ऐसे पाएं लाभ
HR Breaking News(ब्यूरो): सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजना को चला रही है। केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि(PM Kisan Samman Nidhi Yojana के साथ राज्य सरकारें भी अलग-अलग प्रयासों से किसानों का जीवन स्तर उपर उठांने के लिए प्रयासरत हैं। इसमें कई सरकारें किसानों की आर्थिक मदद भी कर रही हैं।
इसे भी देखें : इन किसानों का वापस देनी होगी किसान सम्मान निधि, वसूली के नोटिस जारी
इसके तहत हरियाणा सरकार ने 'मेरा पानी मेरी विरासत' (Mera Pani Meri Virasat Yojana) नाम से योजना चलाई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके तहत सरकार किसानों को 7000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है।
किसानों को खेती के लिए जरूरत से ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है और देश में लगातार पानी का लेवल गिरता जा रहा है। इसलिए हरियाणा सरकार ने इस खास योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम 'मेरा पानी मेरी विरासत' (Mera Pani Meri Virasat Yojana) योजना है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें।
योजना के लाभ
'मेरा पानी मेरी विरासत' (Mera Pani Meri Virasat Yojana) योजना के तहत किसानों को मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी फसलों की खेती के लिए 7000 प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान भी मिलेगा।
योजना के लिए महत्वपूर्ण शर्तें
1- लाभार्थी को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
2- 50 हार्टज पॉवर के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करने वाले किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
3- किसानों को अपने पिछ्ले साल के धान उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में विविधता लानी होगी।
4- किसान के पास आधार नंबर से लिंक्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है।
और देखिए : किसान भाई ध्यान दें! धान की खेती के साथ करें ये खेती, कमाई होगी जबरदस्त
ऐसे करें योजना में अप्लाई
इस योजना में अप्लाई करके लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://fasal।haryana।gov।in/farmer/farmerlogin पर जाएं। इसके बाद में अपना यूजरनेम पासवर्ड डालें। अब दिया गया कैप्चा डालकर लॉगइन करें।