Water Tank Cleaning : अब बिना खर्च व मेहनत के मिनटों में घर में पानी की टंकी को इस तरह कर सकेंगे साफ

HR BREAKING NEWS. Water Tank Cleaning : आज मैं आपको बताऊंगी कि घर पर ही हम पानी की टंकी को कैसे साफ कर सकते हैं बिना मेहनत और बिना टाइम बर्बाद किए।

 

Water Tank Cleaning : लंबे टाइम तक पानी भरे रहने से पानी के टैंक में बैक्टीरिया और वायरस बहुत जल्दी ग्रोथ करते हैं खासकर बारिश के मौसम में यह दिक्कत ज्यादा होती हैं पेट की बीमारियों के लिए जिम्मेदार ई-कोलाई वायरस भी बहुत जल्दी पनपता हैं इसलिए पानी की टंकी को टाइम टाइम पर साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया हैं लेकिन इतने बड़े टैंक को और उसके पानी को साफ करना थोड़ा मुश्किल लगता हैं।

यदि आपके घर की छत पर पानी की टंकी हैं और पाइप लाइन से किचन बाथरूम या अन्य जगह पानी पहुंचता हैं तो यह जानकारी आपके काम के लिए हैं टंकी गंदी हो जाने की स्थिति में आप खुद भी सफाई कर सकते हैं इससे आपको प्लंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके पैसे भी बचेंगे।

Haryana News हरियाणा में कर्मचारियों की मौज, सात प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

आजकल क्या होता हैं कि शहर या गांव में अधिकतर घरों की छतों पर पानी की टंकी रहती हैं कुछ टाइम बाद पानी की टंकी में प्रदूषित पदार्थ पैदा हो जाते हैं वे धीरे-धीरे पाइपलाइन में जमने लगते हैं। और एक दिन ऐसा भी आता हैं कि हम परेशान हो जाते हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप अपने घर पर खुद टंकी को साफ कर सकते हैं इससे आपके टाइम और पैसे दोनों की बचत होगी।

पानी की बचत करना सबके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैं पानी ना होने पर हमें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं इसीलिए पानी को किसी बर्तन में या टंकी में भरकर हम रखते हैं टंकी का प्रयोग करने से कई दिनों तक पानी को इकट्ठा करके रख सकते हैं लेकिन कभी-कभी टंकी की सफाई करना भी उतना ही जरूरी होता है जितना कि पानी को टंकी में भरकर रखना।

मैं आपको जो ट्रिक बताऊंगी उससे आप पानी की टंकी को मिनटों में साफ कर सकते हैं। और वह भी बिना मेहनत किए तो चलिए शुरू करते हैं टंकी की सफाई के कुछ आसान से तरीके…….

1.  पानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले वोल्व को बंद कर दें। स्कूप की हेल्प से बचे पानी को निकाल लें और एक कपड़े से बाहर जाते हुए पाइप के अंदर उसे फंसा दें जिससे पानी का बहाव रोका जा सके।

पानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले टैंककमें सिर्फ 200 लीटर पानी ही रखेंगे दी पानी ज्यादा है तो उसे पानी को निकाल दें।

2.  ब्लीचिंग पाउडर और हाइड्रोजन-परऑक्साइड की हेल्प से 2 मिनट में वाटर टैंक या पाइप लाइन की सफाई कर सकते हैं ब्लीचिंग पाउडर और हाइड्रोजन पराक्साइड की हेल्प से वॉटर टैंक की सफाई के साथ उसमें मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म किया जा सकता हैं हाइड्रोजन पर-ऑक्साइड हल्के नीले रंग का और पानी से थोड़ा गाढ़ा सा होता हैं यह केमिकल बैक्टीरिया को मारकर गंदगी को खत्म कर देता हैं और इसे घरेलू उपाय के तौर पर भी यूज़ किया जाता हैं।

3. ब्लीचिंग पाउडर और हाइड्रोजन-परऑक्साइड को किसी भी केमिस्ट की शॉप से आप आसानी से खरीद सकते हैं इसे आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं यह दोनों चीजें ज्यादा से ज्यादा आपको बहुत ही कम रुपए में भी मिल जाएंगी। और इससे आपका टाइम भी बचेगा आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

4. अब इसके बाद 200 लीटर पानी में 1 लीटर हाइड्रोजन पर-ऑक्साइड और 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर को डाल दें। ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन होता हैं।

Haryana News : गैंगस्टर काला राणा गिरफ्तार, बदमाशों की पुलिस को धमकी- भाई के साथ कुछ गलत किया तो पड़ेगा महंगा

जो पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया या वायरस को खत्म कर देता हैं इसे पानी में डालकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें यदि पानी ज्यादा हैं तब उसे निकाल दें।

इसके बाद टंकी से जुड़े सभी नल को ओपन करके पानी को बाहर निकाल दें। पानी की टंकी में जितनी भी गंदगी जमा होगी वह इसे साफ कर देगा।

5. पानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको तीन से चार चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और इससे एक मग में पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

और ब्रश की मदद से हल्के हल्के हाथ से रगड़े आप इसी सलूशन से बाहर की टंकी को भी साफ कर सकते हैं आप देखेंगे कि धीरे-धीरे टंकी के अंदर की सारी धूल,मिट्टी जो गंदगी जमा हो गई हैं, वह सारी गंदगी धीरे-धीरे निकलने लगेगी।और टंकी एकदम साफ हो जाएगी आपको ज्यादा मेहनत करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप मेरे अप्लाई किये हुए  इन तरीकों पानी की टंकी को घर पर बहुत ही आसान तरीके से साफ कर सकते हैं आपको इसमें बिल्कुल भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी टंकी भी एकदम साफ हो जाएगी।