Heavy Rain Alert : इन राज्यों में मौसम लेगा करवट, झमाझम होगी बरसात, IMD ने किया अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert : देश के कई हिस्सों में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग विभाग की ओर से कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert ) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि किन राज्यों में  भारी बारिश देखने को मिलने वाली है।
 

HR Breaking News (Heavy Rain Alert) जनवरी के इस महीने में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। बीते एक हफ्ते से देशभर में कंपकंपाने वाली ठंड देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर देश के कई हिस्सों में झमाझम बरसात देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि देश भर के कई राज्यों में मौसम एक फिर तेवर दिखाने वाला है।

कैसा रहेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम 


मानसूनी सीजन बीते जाने के बाद अब जनवरी में हिमाचल प्रदेश में अब एक बार फिर रुक-रूककर बारिश हो रही है। इस दिनों राज्यों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। अब इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग  (India Meteorological Department) ने 9, 10 और 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान (Cold Wave Warning by IMD) जारी किया है। ऐसे में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार है।


केरल में कब होगी बारिश 


केरल में मानसून की एंट्री से ही राज्य में भारी बारिश देखने को मिली थी और अब भी केरल में बारिश का दौर जारी है। अब केरल में मौसम अपना रोद्र रूप दिखने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 जनवरी को बादल बरसने को लेकर अलर्ट (IMD issues Heavy Rain Alert) जारी किया है।ऐसे में कई जिलों में तेज हवांए चलने का भी अलर्ट जारी किया है।

 


किन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा


मौसम विभाग की ओर से कई हिस्सों के लिए बारिश (Heavy rain alert) का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु और कर्नाटक में आज 9 जनवरी, 10 और 11 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है है। इसके साथ ही इन तीन दिनों उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर (Cold Wave Warning by IMD) चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।