home page

Bahadurgarh में किया जाएगा मेट्रो का विस्तार, हरियाणा के इन जिलों को होगा लाभ, यहां बनेंगे स्टेशन

Bahadurgarh Metro expansion : बहादुरगढ़ में मेट्रो के विस्तार प्रोजेक्ट को लेकर काम की रफ्तार तेज हो गई है। बहादुरगढ़ में मेट्रो के विस्तारीकरण से हरियाणा के कुछ जिलों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। बहादुरगढ़ में इस मेट्रो लाइन के विस्तारीकरण से औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर खुल सकेंगे। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 | 
Bahadurgarh में किया जाएगा मेट्रो का विस्तार, हरियाणा के इन जिलों को होगा लाभ, यहां बनेंगे स्टेशन

HR Breaking News (Metro expansion) बहादुरगढ़ के लोगों के लिए मेट्रो विस्तार से जुड़ी बड़ी खबर आई है। अब बहादुरगढ़ में मेट्रो के विस्तारीकरण के प्रोजेक्ट की कवायद फिर से शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही लोगों को आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा के लोगों को मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि बहादुरगढ़ में मेट्रो का विस्तार (Bahadurgarh Metro expansion) कहां तक किया जाएगा।

 

फिजिकल सर्वे का काम हुआ पूरा


दरअसल, आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में शुरू हुआ बहादुरगढ़ से आसौदा (metro line from Bahadurgarh to Asaudha ) तक मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को लेकर फिजिकल सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस फिजिकल सर्वे में मेट्रो लाइन व स्टेशनों के लिए जमीन की मार्किंग का काम कर लिया गया है। बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो विस्तार के तहत कुल छह नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसमे सांखौल, उद्योग नगर, एचएसआईआईडीसी, जाखौदा, एचपीसीएल और आसौदा का नाम शामिल है।

 

कब शुरू होगा टेंडर प्रोसेस का काम 


एमके इंजीनियर्स कंपनी की ओर से इस प्रोजेक्ट का सर्वे किया जा रहा है और एजेंसी के सर्वेयर का कहना है कि हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Haryana Mass Rapid Transport Corporation) को रिपोर्ट सौंपी गई है। अब HMRTC की रिपोर्ट के के बेस पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report) तैयार की जाएगी। DPR तैयार होने के बाद सरकार की ओर से बजट जारी किया जाएगा, उसके बाद टेंडर प्रोसेस का काम पूरा कर मेट्रो लाइन के काम की शुरुआत हो जाएगी।


पब्लिक यूटीलिटी को किया गया चिह्नित


सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो लाइन में जो पब्लिक यूटीलिटी (Public utility)  आने वाली है, उसे भी मार्कड कर लिया गया है। ताकि मेट्रो लाइन का काम शुरू होने से पहले पब्लिक यूटीलिटी को हटाया जा सकें। बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर मेट्रो स्टेशन से आगे आसौदा में KMP तक लगभग 8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का सर्वे का काम तीन टीमों की ओर से पूरा किया गया था। बता दें कि अब यह पूरी लाइन एलिवेटिड होगी। 

मेट्रो लाइन का अलाइनमेंट हुआ तय 


बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन (Metro line from Bahadurgarh to Asauda)  का अलाइनमेंट तय कर लिया गया है। बता दें कि बहादुरगढ़ के 2041 के मास्टर प्लान में मेट्रो लाइन के विस्तारीकरण के लिए जमीन जाखौदा गांव से आगे KMP तक हाईवे की ग्रीन बेल्ट में तय कर ली गई थी, लेकिन बता दें कि अब सर्वे में यह सांखौल से लेकर जाखौदा तक पुराने दिल्ली-रोहतक रोड और फिर एनएच-9 के डिवाइडर पर ही एलिवेटिड लाइन का निर्माण किया जाएगा।

आसौदा में केएमपी से आगे बनेगा स्टेशन


रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो लाइन KMP से आगे  निर्मित की जाने वाली है। रिपोर्ट में आसौदा स्टेशन KMP से (KMP station in Asaudha) आगे सांपला की ओर निर्मित किया जाएगा, जिससे मांडौठी व आसपास के लोगों को काफी लाभ होगा। मेट्रो लाइन का पहले स्टेशन का नाम सांखौल रखा है और यह स्टेशन सांखौल गांव के पास बराही रोड जंक्शन पर निर्मित किया जाने वाला है। 


HPCL प्लांट के पास स्टेशन का निर्माण 


पहले स्टेशन (Bahadurgarh Metro Line) के बाद उद्योग विहार सेक्टर-16 पारले कंपनी के पास बनाया जाएगा। तीसरा स्टेशन एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17, चौथा बहादुरगढ़ बाईपास के पास गांव जाखौदा पर निर्मित किया जाने वाला है। उसके बाद HPCL प्लांट के पास एक स्टेशन (HPCL plant) का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए जमीन ताल नगर औद्योगिक क्षेत्र के पास मार्कड किया गया है। अभी तो इस लाइन का आखिरी स्टेशन गांव आसौदा का रहेगा और अभी इसे सिर्फ केएमपी जंक्शन से आगे बनाने का तय किया गया है।

15 से ज्यादा गांव को होगा सीधा लाभ 


इस मेट्रो प्रोजेक्ट (Bahadurgarh Metro Projects) का काम पूरा होते ही बहादुरगढ़ और आसौदा इलाकों के 15 से ज्यादा गांव के लगभग 50 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा। इस मेट्रो लाइन के निर्माण से रोहतक व सांपला के लोगों को भी लाभ होगा। बता दें कि ये मेट्रो लाइन हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगी।

प्रदेश सरकार ने कब की थी घोषणा 


इस मेट्रो लाइन (Bahadurgarh to Asoda Metro Line) के विस्तारीकरण से दिल्ली और एनसीआर से कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा सुगम होगी। बता दें सांपला तक मेट्रो के विस्तारीकरण का प्रोसेस ठप होते ही साल 2023 और 2024 के बजट में प्रदेश सरकार की ओर से आसौदा तक मेट्रो लाइन विस्तार का ऐलान किया था। इस ऐलान को लेकर एचएमआरटीसी ने पहले राइडरशिप और अब फिजिकल सर्वे कराया है। अब मेट्रो के इस प्रोजेक्ट के लिए राइडरशिप और फिजिकल दोनों रिपोर्ट के आधार पर DPR को तैयार किया जा रहा है।