Mausam Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Update : देश के लगभग सभी राज्यों में भयंकर ठंड पड़ रही है। लगातार तापमान में हो रही गिरावट की वजह से ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 0 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। एक बार फिर से कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
HR Breaking News - (IMD Weather)। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है। दिल्ली में भयंकर ठंड और घने कोहरे के साथ लोगों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली एनसीआर में इन दोनों दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। लेकिन रात का तापमान लगातार गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।
खासतौर पर दिल्ली में और आज यानी मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली की रातें बेहद सर्द हो रही है। यहां सुबह और शाम घना कोहरा भी नजर आने लगा है। हालांकि सुबह 9:00 बजे के बाद मौसम साफ हो जाता है। इसके साथ ही धूप खिलने की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग (kal ka mausam) ने आगामी मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
17 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी हवाएं -
बीते दो दिनों से दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR ka Mausam) में 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज कर दवाई चल रही है। दिन में धूप खिलने की वजह से शीत लहर का असर कम हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों के लिए रात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी रात में घना कोरा छाएगा और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
दिल्ली -एनसीआर में कल कैसा रहेगा मौसम -
दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR ka Mausam) के लगभग सभी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का कर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 14 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग ने भयंकर ठंड के बीच लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
इन राज्यों में होगी बारिश -
मौसम विभाग (Weather Update) की ताजा अपडेट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ियों की तरफ 15 जनवरी को आएगा। जिसके चलते जम्मू कश्मीर लद्दाख के साथ हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर 16 और 17 जनवरी को बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी भी होगी। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाके इस बार सूख रहेंगे। तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से आसमान में बदले नजर आ रहे हैं और झमाझम बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे बारिश रुक जाएगी। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा (Punjab Haryana Mausam), दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से 3 डिग्री के बीच बना रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दो-तीन दिन बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।