Gold Silver Rate : अचानक 7000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोना भी ऑलटाइम हाई पर, जानें अपने शहर के रेट
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार दोनों कीमती धातुओं के रेट ऊपर की ओर दौड़ रहे हैं। आज 13 जनवरी को चांदी 7,000 महंगी हुई है। वहीं, सोने में भी 2000 का उछाल देखने को मिला है। अगर आप सोने में चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो ज्वैलर के पास जाने से पहले अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News - (Gold Price)। सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन हो रही रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी ने सभी को चौंका दिया है। सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। चांदी में सोने से भी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। जनवरी 2025 में 90,000 रुपए प्रति किलो मिलने वाली चांदी अब 2,50,000 रुपए प्रति किलो के आंकड़े के पार जा पहुंची है। इससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। वहीं खरीदारों की टेंशन बढ़ती जा रही है।
सोने से आगे निकली चांदी -
बीते 1 साल में सोने व चांदी की कीमतों (Gold Rate Today) में इतनी ज्यादा तेजी आई है कि आज ही है आम लोगों के बजट से बाहर हो गया है। एक तोला सोना खरीदने के लिए लोगों को हजार बार सोचना पड़ रहा है। वहीं चांदी तो इससे बहुत आगे निकल चुकी है। 12 महीने में चांदी ने 164% का रिटर्न दिया है, जो कि पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है। आज 13 जनवरी 2026 को एक झटके में चांदी (Chandi Ka rate) 7000 महंगी हुई है, जबकि सोने में लगभग 2000 प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है।
राजस्थान में सोने व चांदी का रेट -
राजस्थान सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, आज मंगलवार को शुद्ध चांदी का रेट (Silver Rate) 2,46,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है, जबकि 18 कैरेट चांदी 24000 बिक रही है। बता दें कि अन्य शहरों में चांदी 2 लाख 50 हजार रुपये से ऊपर जा पहुंची है।
आज 24 कैरेट सोना (24 carat gold rate) महंगा होकर 1,40,300 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं जेवराती गोल्ड का रेट 1,34,690 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 1,29,975 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर बताए गए सोने के रेट में जीएसटी (GST) और मेकिंग चार्ज (Gold making charges) नहीं जोड़े गए हैं अगर आप सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो ज्वैलर के पास जाने से पहले जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ गोल्ड के रेट जरूर चेक कर लें
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव -
जयपुर में चांदी का ताजा भाव (Silver rate) 2,47,000 और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
जोधपुर में चांदी का रेट (Jodhpur Silver Rate) 2,46,800 रुपये प्रति किलोग्राम है और सोना का रेट 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बीकानेर में चांदी का भाव (Chandi Rate) 2,46,600 रुपये प्रति किलोग्राम है और सोना 1,40,800 पर पहुंच गया।
उदयपुर में शुद्ध चांदी ₹2,46,300 और 24 कैरेट सोना ₹1,40,500 रहा।
कोटा में चांदी का भाव 2,46,100 और सोना 1,40,800 दर्ज किया गया।
सोना खरीदने के लिए लोगों ने निकाला नया तरीका -
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ने के कारण कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है, जिसका असर कीमतों पर साफ दिख रहा है। सोने व चांदी की मांग बढ़ रही है और सप्लाई नहीं होने के कारण रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। शहर के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि महंगाई के कारण लोग सोने के गहने नहीं खरीद पा रहे हैं ऐसे में लोगों ने नया तरीका निकलाना है वह भारी गहनों (gold jewelry) की बजाय हल्के वजन के गहने बनवा रहे हैं, फिर भी खरीदार पहले की तुलना में काफी कम आ रहे हैं। शादी-ब्याह के सीजन में भी बाजार में वह रौनक नहीं दिख रही, जो आमतौर पर देखने को मिलती थी।
