BSNL के सस्ते प्लान ने दूसरी कंपनियों के ला दिए पसीनें

हर कंपनी अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज के नए प्लान लेकर आती है। जिसमें कुछ प्लान तो ऐसे होते है जिनका यूजर्स भरपूर फायदा उठाते है। जैसे- फ्री डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और कई ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन आदि। अब ऐसे में ही अपने यूजर्स के लिए BSNL लाया है नए प्लान। हमारे साथ जानिए क्या है वो प्लान।

 

HR Breaking News, Digital Desk- टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए नए रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती है। इनमें से कई प्लान ऐसे होते हैं जिसमें यूजर्स को काफी फायदा मिलता है जैसे- फ्री डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और कई ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन आदि।

पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनियो में से एक नाम BSNL का है जो अपने ग्राहकों कई सस्ते प्लान (Best Recharge Plans) ऑफर करती है। आज हम आपको उन प्रीपेड प्लान के बारे में बताते जा रहे हैं जो 200 रुपये से कम कीमत में कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं।


BSNL Rs 118 Plan -


इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 26 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें यूजर्स सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते है। साथ ही डेली 0.5GB डेटा बेनिफिट मिलता है। हालांकि, इस प्लान में SMS का लाभ नहीं दिया जाता है। इसके लिए आपको अलग से SMS पैक लेना होगा। 118 रुपये वाले इस प्लान में PRBT Ringtones का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

BSNL Rs 140 Plan -


बीएसएनएल का 140 रुपये वाले ये प्लान सिर्फ गुजरात टेलीकॉम सर्किल के लिए है। इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं। इसकी वैधता 30 दिनों की होती है।

BSNL Rs 147 Plan -
बीएसएनएल के 147 रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। बात करें सुविधा की तो इसमें सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के अलावा 10GB डेटा मिलता है। साथ में BSNL Tunes का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

BSNL Rs 187 Plan - 
बीएसएनएल के 187 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और डेली 2GB डेटा लाभ मिलता है।

डेली डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाती है। इस प्लान में BSNL Tunes और PRBT Ringtones का फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट भी मिलता है।