18 हजार रुपए में नहीं बल्कि सिर्फ 3 हजार रुपए में खरीदें ये जबरदस्त LED TV
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 32 inch Smart TV: Flipkart पर दिवाली Discount खत्म होने के बाद भी कुछ अप्लायंसेज पर अच्छी खासी डील हासिल की जा सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस Smart LED TV के लिए ग्राहक ₹20000 से लेकर ₹25000 तक खर्च कर देते हैं उसे खरीदना इतना आसान हो गया है कि ग्राहक अब Flipkart से 4000 की कम कीमत पर भी इसे अपने घर ले जा सकते हैं. बेशक यह आपको मजाक लग सकता है लेकिन Flipkart की माने तो यह डील असल में Offer की जा रही है और कोई भी ग्राहक इस डील का लाभ ले सकता है. तो चलिए जानते हैं इस डील के बारे में सब कुछ.
Nokia लेकर आ रहा है अपना 5G फोन, दूसरी कम्पनियों के मुकाबले तगड़े होंगे फीचर्स
कौन सी है यह Smart LED TV
जिस Smart LED TV के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम रियलमी 32 inch एचडी रेडी Smart Android TV है. इस LED TV को ग्राहक लिस्टिंग प्राइस के अनुसार खरीदना चाहे तो इसकी कीमत उन्हें ₹13999 चुकानी पड़ेगी. यह कीमत किसी 32 inch के LED TV के हिसाब से पहले ही कम है लेकिन कंपनी अपने ग्राहकों को और भी ज्यादा फायदा पहुंचाना चाहती है और इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से Offer दिए जा रहे हैं.
इस Bike ने बनाया सबको अपना दीवाना, ज्यादा माइलेज के साथ कीमत है बहुत कम
मिल रहा है भारी-भरकम Exchange Bonus
Exchange Bonus के तहत आप अपने पुराने LED TV को कंपनी को देकर इस नए LED TV की कीमत में भारी कटौती कर सकते हैं. इस LED TV पर जो Discount Offer किया जा रहा है वह ₹11000 का है और अगर यह पूरी तरह से लागू होता है तो कंपनी के Smart LED TV की कीमत तकरीबन ₹3000 हो जाती है. यह कीमत किसी भी 32 inch के Smart LED TV के हिसाब से बेहद कम है ऐसे में ग्राहकों का तगड़ा फायदा होगा.