EV Drop Rates: बेहद सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनियां कर रही हैं ये बदलाव

Electric Vehicle Price Drop/ Sodium Ion Battery : आजकल पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से परेशान होकर सभी इलेक्ट्रिक वाहन को लेना की सोच रहे हैं। परंतु इसको हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसकी कीमत बेहद ज्यादा है। पर वाहन निर्माता कंपनियां इसकी कीमतों को कम करने के बारे में नया प्लान बना  रही है। जिससे इनकी कीमतों में बेहद गिरावट आ जाएगी। जानें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भारत सहित पूरे विश्व में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। आजकल  हर कोई पेट्रोल-डीजल के महंगे रेट से परेशान है। इसीलिए सभी इलेक्ट्रिक वाहन को लेना पसंद करते है। परंतु इसको हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसकी कीमत बेहद ज्यादा है। पर निराश न हों, वाहन निर्माता कंपनियां इसकी कीमतों को कम करने के बारे में नया प्लान बना  रही है। जिससे इनकी कीमतों में बेहद गिरावट आ जाएगी।  

ये भी देखें : Tata Nexon EV को टक्कर देने आ रही है Mahindra की ये दमदार कार

 दरअसल, Auto कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन में लीथियम बैटरी (lithium battery)  की जगह Sodium Ion Battery का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। सोडियम आयन बैटरी की कीमत लीथियम बैटरी (lithium battery) से करीब 100 गुना कम पड़ती है। यानी इस बैटरी का इस्तेमाल होते ही इलेक्ट्रिक वाहनों की लगात बहुत ही कम हो जाएगी। इसका फायदा कंपनियां अपने ग्राहकों को देगी। यानी आने वाले दिनों में कीमत में बड़ी कमी आएगी। 

लीथियम के मुकाबले काफी सस्ती सोडियम बैटरी 


दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ने से लीथियम बैटरी (lithium battery)  की कीमत में तेजी से इजाफा हुआ है। साल 2012 के दौरान लीथियम बैटरी (lithium ion battery)  की कीमत करीब 4800 डॉलर प्रति टन था, जो आज के वक्त में करीब 85 हजार डॉलर प्रति टन हो गया है। वहीं, सोडियम हाइड्रॉक्साइड(sodium hydroxide) की कीमत करीब 900 डॉलर प्रति टन है। साथ ही दुनिया में लीथियम की तुलना में सोडियम(sodium)  का भंडार सैकड़ों गुना अधिक है। यानी सस्ता होने के साथ प्रचुर मात्रा में सोडियम की उपलब्धता इसे भविष्य का पावर हाउस बना सकता है। दुनियाभर में सोडियम की उपलब्धता काफी अधिक है। भारत में सोडियम की कोई कमी नहीं है। 


इलेक्ट्रिक वाहन कितनी सस्ती होंगी? 


अब सवाल उठता है कि सोडियम बैटरी(Sodium Ion Battery ) के इस्तेमाल शुरू होने से इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में कितनी कमी आएगी। ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की लगात में बैटरी का कॉस्ट लगभग 50 फीसदी है। यानी 5 लाख रुपये की अगर गाड़ी है तो उसमें बैटरी की लागत 2 से 2.5 लाख रुपये है। अब लीथियम के मुकाबले सोडियम बैटरी की कीमत को देंखे तो यह करीब 100 गुना तक सस्ता है। यानी अगर इसका इस्तेमाल कार में शुरू हो जाएगा तो 5 लाख रुपये की कार 3 लाख रुपये में मिलना शुरू हो सकता है। 

और देखें : Kia EV6 की ये इलेक्ट्रिक कार , 528 किमी की देगी जबरदस्त माइलेज

कब तक इस्तेमाल होगा शुरू 


जानकारों का कहना है कि सोडियम(Sodium) का दुनिया भर में खूब भंडार है और वह बेहद सस्ता है, लेकिन इसका इस्तेमाल एकदम से शुरू करना मुश्किल है। ऐसा इसलिए कि लीथियम की तुलना में सोडियम आयन बैटरी कम ऊर्जा स्टोर करती है। इसके चलते कार में बड़ी बैटरी लगाने होगी, जिससे गाड़ी का वजन काफी बढ़ जाएगा। यानी, यह उपयुक्त नहीं होगा। इसके साथ ही लीथियम आयन बैटरी(lithium ion battery) की तुलना में सोडियम की बैटरी उम्र भी कम होती है।   इस सब को देखते हुए अभी लंबा रिसर्च करना होगा। इसमें कई साल लग सकते हैं।