Electric Car: छप्पर फाड़कर बिक रही है ये सस्ती गाड़ियां, जानिए खासियत

हाल ही में एक इलेक्ट्रिक कंपनी ऐसी रही है, जिसने इलेक्ट्रिक कार बिक्री के मामले में बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया। जिसकी गाड़िया छप्पर फाड़कर बिक रही है। खबर के माध्यम से जानिए इसकी खासियत और कीमत। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. टाटा मोटर्स, एमजी और हुंडई के अलावा महिंद्रा और BYD जैसी कंपनियां भी हाल ही में इस सेगमेंट में एंट्री मार चुकी हैं. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 पेश की है,

जिसकी बिक्री जनवरी 2023 से होनी है. एक इलेक्ट्रिक कंपनी ऐसी रही है, जिसने इलेक्ट्रिक कार बिक्री के मामले में बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली 5 कंपनियों के बारे में:

छप्पर फाड़ बिकी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां-


अगस्त 2022 में टाटा मोटर्स फिर से नंबर वन इलेक्ट्रिक कार मेकर बनी है. कंपनी ने बीते महीने कुल 2,747 यूनिट की बिक्री की है. टाटा मोटर्स भारत में नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स, टिगोर ईवी जैसे मॉडल्स को बेचती है. इनमें से नेक्सॉन ईवी सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. अगस्त 2021 में कंपनी ने सिर्फ 575 यूनिट्स बेची थी. जिसे देखते हुए टाटा मोटर्स ने 377.74% सालाना ग्रोथ दर्ज की है. 

हालांकि जुलाई 2022 के मुकाबले बिक्री में मामूली गिरावट है. Tata Motors का मार्केट शेयर जुलाई 2022 में 93.17% था, जो अगस्त 2022 में घटकर 84.86% हो गया है. खास बात है कि कंपनी की टाटा टिगोर ईवी देश की सबसे सस्ती पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार है. 

टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट-


लिस्ट में दूसरे और तीसरे पायदान पर MG ZS EV और Hyundai Kona रही हैं. इनकी क्रमश: 311 यूनिट्स और 69 यूनिट्स बिकी हैं. जहां एमजी जेडएस ईवी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी गिरी है, वहीं हुंडई कोना ने 475% की ग्रोथ दर्ज की. इसी तरह चौथे और पांचवें पायदान पर BYD E6 और BMW iX/ BMW i4 रही हैं. इनकी क्रमश: 44 यूनिट्स और 25 यूनिट्स बिकीं.