Electric Car : पहले से ज्यादा चमचमाती दिखेगी टाटा की ये सेडान EV और पेट्रोल, CNG तीनों मॉडल में मिलेगी 
 

टाटा कंपनी ने अपनी नई कार सेडान कार(sedan price) अब नए कलर और एडंवास फीचर्स से लैस नजर आएगी। पहले से ज्यादा खूबसूरत और लग्जरी दिखेगी टाटा की ये कार। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : टाटा टिगोर (Tata Tigor) पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने इसका नया डुअल कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी बॉडी को ओपल व्हाइट और रूफ को ब्लैक कलर(black color) दिया गया है। डुअल कलर टोन ने इस सेडान की खूबसूरती को ज्यादा बढ़ा दिया है। ये टिगोर का दूसरा डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड है। इससे पहले कंपनी मैग्नेटिक रेड बॉडी के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन लॉन्च कर चुकी है। अब इस सब-फोर मीटर सेडान को दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ तीन सिंगल कलर ऑप्शन डीप रेड, एरिजोना ब्लू और डेटोना ग्रे शामिल हैं। ब्लैक रूफ के ऑप्शन वाली टिगोर अपने सेगमेंट में पहली सेडान भी है।

 

 

ये भी जानिये : 7 दिन बाद लॉन्च होगा, सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 181km की देगा रेंज


डुअल-टोन टिगोर का इंजन और फीचर्स

>> टाटा टिगोर के इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86PS का मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5-स्पीड MT के साथ CNG किट ऑप्शन भी मिलता है, जो 73PS का पावर और 95Nm का पीक टॉर्क बनाता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबल मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से होता है।


>> टाटा ने इस डुअल-टोन एक्सटीरियर वाली सेडान के इक्युपमेंट में किसी तरह छेड़छाड़ नहीं की है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो-हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्सिंग कैमरा दिया है।  टिगोर की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 8.59 लाख रुपए तक हैं। 


इसी महीने CNG मॉडल भी लॉन्च किया

ये भी जानिये :  लाइट जानें के बाद 8 घंटे तक जलेगा ये इनवर्टर बल्ब, कीमत भी काफी कम


टाटा मोटर्स ने इसी महीने Tigor XM iCNG वैरिएंट भी लॉन्च किया था। आईसीएनजी टेक्नोलॉजी ने अपने-अपने सेगमेंट में टियागो और टिगोर की बिक्री को आगे बढ़ाने काफी मदद की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपए है। इस वैरिएंट में 4 स्पीकर सिस्टम वाला हरमन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है। टिगोर अपने सेगमेंट में 21% मार्केट शेयर के साथ देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर कंपनी की ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया है। ये देश की एकमात्र ऐसी सेडान है जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और CNG ऑप्शन के साथ आती है।