Electric Motorcycle: केवल 25 पैसे km खर्च में चलेगी ये धांसू बाइक, कीमत जान तुरंत कर लेंगे खरीदारी

भारतीय बाजार में HOP Electric Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है। आज हम आपको इसके (Electric Bike) सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे।
 

HR Breaking News, Digital Desk-  भारतीय बाजार में HOP Electric Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

 

इसके अलावा हम आपको इसकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। यहां हम आपको कि हम आपको जिन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कंपनी की तरफ से बताए गए हैं। अभी हमने इनका रिव्यू नहीं किया है। तो डालते हैं एक नजर

25 पैसे में 1 किलोमीटर का सफर- 


इस इलेक्ट्रिक बाइक में 25 पैसा प्रति किलोमीटर का कॉस्ट आएगा।

मोड्स-


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 4 मोड्स मिलते हैं। इनमें Eco, Power, Sports और Turbo शामिल हैं। हालांकि, ये 4 मोड्स केवल इसके टॉप वैरिएंट OXO X में मिलते हैं। जबकि, OXO वैरिएंट में केवल तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। OXO वैरिएंट में Turbo मोड नहीं मिलता है। हर मोड में अलग-अलग स्पीड और रेंज मिलता है।


परफॉर्मेंस-

इसके OXO और OXO X दोनों ही वैरिएंट में 3 Kw का मोटर दिया गया है। इसके OXO वैरिएंट में लगा मोटर 5.2 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 185 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके OXO X वैरिएंट में लगा मोटर 6.3 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर IP67 सर्टिफाइड है, जिस पर पानी का असर नहीं होता है।


बैटरी-


इसमें पावर के लिए 3.75 Kwh की IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है।


डायमेंशन-

इसकी लंबाई 2100 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर और ऊंचाई 1065 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट हाईट 780 मिलीमीटर है।


चार्जिग टाइम-

नॉर्मल चार्जर के जरिए इसके 0-80 फीसदी तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। जबकि, 5 घंटे में यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, पोर्टेबल बैटरी को चार्ज करने के लिए 75 मिनट का समय लगता है।


टॉप स्पीड-

इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।


एक्सलरेशन-

इसके OXO X वैरिएंट में Turbo मोड मिलता है, जिससे यह बाइक 4 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।


कीमत-

इसके OXO वैरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है, जो OXO X वैरिएंट पर 1,39,99 रुपये है।