Power Saver Device : 199 रुपये का डिवाइस आपका बिजली बिल कर देगा आधा, इस तरीके से करें इस्तेमाल

Electricity Bill : क्या आपका बिजली बिल ज्यादा आता है तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है जिसे मीटर में लगाने के बाद आपका बिजली बिल(electricity bill) आधा हो जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते है इस डिवाइस के बारे में.
 
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : आप आसानी से फ्लिपकार्ट से Saimax SAI3G पावर सेवर डिवाइस खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 750 रुपये है और इसे 73 प्रतिशत की छूट के बाद केवल 199 रुपये में खरीदा जा सकता है। गर्मी के मौसम में बिजली के बिल ज्यादा आने लगे हैं। ऐसे में आप बिल बचाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। आज हम एक ऐसा तरीका शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर के बिजली के बिल को आधा कर सकते हैं।

ये भी जानिये : अब बिजली बिल नहीं आएगा ज्यादा, बंद कर दें इन Appliances का इस्तेमाल


घर का 40 प्रतिशत बिजली बिल(electricity bill) होगा कम 


बाजार में एक उपकरण उपलब्ध है। आपके घर का बिजली बिल घर में फिट होते ही 40 प्रतिशत से ज्यादा कम हो जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप इस डिवाइस को कहां से खरीद सकते हैं- आप आसानी से फ्लिपकार्ट से Saimax SAI3G पावर सेवर डिवाइस खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 750 रुपये है और इसे 73प्रतिशत छूट के बाद केवल 199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट। साथ ही, कोट बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलती है। आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट।


4 दिन बाद नहीं मिलेगा ये डिवाइस(Device)


आज ही ऑर्डर करें और यह 14 अगस्त तक आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा। इसके अलावा, यह कई मोड प्रदान करता है। इसे आप घर की लाइटिंग के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। इसका सीधा कार्य बिजली की बचत करना है। साथ ही यह फेज 1 पर ही काम करता है। यह डिवाइस केवल सफेद रंग में आता है। यह 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के अधीन भी है।


घर में नहीं होगा शॉर्ट सर्किट(short circuit) लगाए ये डिवाइस

ये भी जानिये : बार बार बिजली गुल होने का नहीं रहेगा झंझट, कम पैसे में आज ही घर लगवाएं मिनी जनरेटर


अगर आपके घर में ज्यादा एसी चल रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको इंजीनियर से पूछना होगा। वह पहले आपके घर का लोड चेक करेंगे, फिर वह फिट हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि डिवाइस को इंस्टॉल करने के बाद 40 फीसदी तक बिजली बचाई जा सकती है। यह घर में शॉर्ट सर्किट को भी रोकता है। कंपनी ने इस डिवाइस को कुछ समय पहले लॉन्च किया था। भौतिक क्षति की स्थिति में, कंपनी द्वारा वारंटी रद्द कर दी जाएगी।