Reliance JioBook: अब हर किसी के बजट में आएगा ये दमदार लैपटॉप, कीमत है एक महंगे स्मार्टफोन से भी कम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, दिवाली पर सस्ते Laptop का इंतजार करने वाले Users के लिए बड़ी खुशखबरी है. Reliance ने लो बजट JioBook Laptop की बिक्री शुरू कर दी है. Reliance Digital वेबसाइट से Users इस Laptop को Discount के साथ खरीद सकते हैं. इससे पहले ये Laptop सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर उपलब्ध था. हालांकि, अब आम Users भी इस Laptop को आसानी से खरीद पाएंगे. इसे भारी छूट के साथ खरीदकर आपको अच्छी बचत करने का मौका मिल रहा है. Reliance JioBook के दाम और खूबियां आप यहां देख सकते हैं.
iPhone13 पर मिल रही हैं 18 हजार से ज्यादा की छूट
हाल ही में आयोजित इंडियन Mobile कांग्रेस (IMC 2022) के छठे एडिशन में Reliance ने अपना सबसे पहला Laptop JioBook लॉन्च किया है. यह एक एंट्री-लेवल Laptop है, जो Users के लिए एक किफायती ऑप्शन के रूप में उभरा है. इस Laptop से Users Reading, Writting और रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामकाज आसानी से निपटा सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें, तो Reliance डिजिटल से ये Laptop 56 % Discount के साथ 15,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mahindra Atom: महिंद्रा लेकर आ रहा है देश की सबसे छोटी Electric Car
JioBook: Discount Offers
JioBook खरीदने पर Reliance ने कई Discount और Offers पेश किए हैं. इनका फायदा उठाकर Users Laptop को और भी सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Axis बैंक और Kotak बैंक के Debit या Credit Card Users को 10 % तक Discount तुरंत मिलेगा. यस बैंक के Credit Card Users भी 10 % इंस्टेंट Discount का फायदा उठा सकते हैं. JioBook की वास्तविक कीमत 35,605 रुपये है, लेकिन Reliance डिजिटल पर ये Laptop सिर्फ 15,799 रुपये में मिलेगा.
VIP Car Number: हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में है इस Car Number की कीमत
JioBook: स्पेसिफिकेशन
Reliance JioBook 11.6 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1366×768 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. ये Laptop Reliance द्वारा Microsoft के सहयोग से विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. JioBook में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 ऑक्टा कोर प्रोसेसर की सपोर्ट मिलती है. Users को इसमें 2GB RAM और 32GB का स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है, जिसे microSD के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
आज से इन Phones में नहीं चलेगा WhatsApp
JioBook: फीचर्स
बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए इसमें फुल-साइज कीबोर्ड और मल्टी-सपोर्टेड Touchpad दिया गया है. यह Laptop 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी की पावर मिलती है. इससे Laptop को 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप टाइम मिलता है. इस डिवाइस में USB Type-C पोर्ट नहीं है. ये डिवाइस एक साल की वारंटी के साथ आती है और इसका वजन 1.2 किलोग्राम है.