home page

VIP Car Number: हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में है इस Car Number की कीमत

Most Expensive Car Number: हर कोई अपनी गाड़ी को स्पेशल दिखाना चाहते है। खुद को खास दिखाना चाहता है। काफी लोग अपना स्टैंडर्ड बनाने के लिए अपनी गाड़ियों के लिए VIP नंबर लेते हैं। और हम आपको एक ऐसे ही VIP Number के बारे में बताने जा रहे हैं। जो दुनिया का सबसे महंगी VIP Plate है। आइये जानते हैं इसकी कम्पलीट डिटेल 
 | 
VIP Car Number: हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में है इस Car Number की कीमत 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, F1 number plate price: हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी स्पेशल दिखे. गाड़ी को देखकर ही अंदाजा हो जाए कि अंदर बैठा शख्स कोई खास व्यक्ति है. बहुत से लोग अपनी गाड़ी को अलग बनाने के लिए उसमें मोडिफिकेशन कराते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसा करने के लिए गाड़ी के लिए VIP Number (Car Vip Number Plate) खरीदते हैं. कुछ इसे अनोखा और दिलचस्प मानते हैं जबकि बहुत लोग उस संख्या को चुनते हैं जो उनके लकी Number या जन्मदिन आदि से जुड़ा हो. भारत में भी VIP Number Plate का एक अलग ही क्रेज है. इसके लिए आपको एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी Number Plate कौन सी है और उसकी क्या कीमत है.

4 हजार रुपये में मिल रहा Jio का धांसू Phone! मिलेंगे लग्जरी फिचर

दुनिया का सबसे महंगा Car Number
दुनिया का सबसे महंगा Car Number F1 है. इसकी कीमत करीब 132 करोड़ रुपये है. F1 Number Plate दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध Motorsport Event Formula 1 racing को दर्शाता है. यूके के एक व्यक्ति ने इस खास Number Plate के लिए इतनी मोटी रकम खर्च की है. बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में, F1 Registration Number Plate हमेशा लोकप्रिय रही है. यह Number सिर्फ सीमित समय के लिए ही दिया जाता है. 

New Electric Car: लांच हो गयी है आल्टो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार, फीचर हैं हैरान करने वाले

खास बात है कि इस Registration Number में F1 के अलावा कोई और अक्षर का इस्तेमाल नहीं किया गया. यह दुनिया में किसी वाहन के सबसे छोटे Registration Number में से एक है. यह Registration कई हाई-एंड परफॉर्मेंस कारों जैसे बुगाटी वेरॉन, मर्सिडीज-मैकलारेन SLR आदि पर देखा गया है. 

Diwali Lighting: ये है नए जमाने की लाइट, अकेले ही चमका देगी आपका पूरा घर


1904 के बाद शुरुआत में यह Registration Plate Essex City Council के पास था. बाद में इसे 2008 में नीलामी के लिए रखा गया था. वर्तमान समय में यह Number ब्रिटेन की Car मोडिफिकेशन कंपनी Kahn Designs के मालिक अफजाल खान के पास है. उन्होंने अपने बुगाटी वेरॉन के लिए इस Number को खरीदा था. और इसके लिए लगभग 132 करोड़ रुपये चुकाए थे.