TVS New Bike : TVS ने लांच करदी है ये बाइक, सीधा टक्कर देगी स्प्लेंडर बाइक को 

TVS ने अपनी एक नयी बाइक लांच की है जिसको ग्राहक पहले दिन से खरीद रहे हैं और कहा जा रहा है के फीचर के मामले में ये हीरो की स्प्लेंडर को भी पीछे छोड़ देगी।  क्या है इसके फीचर, आइये जानते हैं 
 

HR Breaking News, New Delhi : पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी  TVS  लगातार बाजार में पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए-नए प्रोडक्ट जोड़ रही है. अब कंपनी अपनी 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 का नया वेरिएंट ला रही है. कंपनी इस बाइक का नया फीचर-लोडेड कनेक्टेड वेरिएंट आज (19 अक्टूबर 2022) को लॉन्च करने जा रही है. खास बात यह है कि इसे कंपनी के MOTOVERSE प्लेटफॉर्म के जरिए पेश किया जाएगा. कनेक्टेड रेडर 125 इस बाइक का टॉप-एंड वेरिएंट होगा, जिसमें कुछ फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स होंगे.

मिलेंगे ये जबर्दस्त फचर्स


कंपनी की इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल मिलेगा, जो आमतौर पर महंगी मोटरसाइकिल्स में देखा जाता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी होगी, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा ऑफर करती है. आपको यह भी बता दें कि वर्तमान मॉडल्स भी फीचर्स के मामले में कम नहीं है. मौजूदा वेरिएंट में दो राइडिंग मोड (इको और पावर), माइलेज इंडिकेटर, और लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. 

बाइक दिखने में स्पोर्टी नजर आती है. इसमें रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल सेक्शन मिलता है. मोटरसाइकिल में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन है, जो फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. 

इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक, पेटल-टाइप डिस्क अप फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक शामिल हैं. 10-लीटर फ्यूल टैंक के साथ, बाइक 123kg के वजन वाली है.  TVS  रेडर 125 के मौजूदा डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 93,489 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और कनेक्टेड वेरिएंट निश्चित रूप से थोड़ा महंगा रहने वाला है.