Tata Harrier EV : टाटा ने लॉन्च कर दी ये धाकड़ इलेक्ट्रिक SUV , इसके आगे फॉर्चूनर लगेगी बच्चा
टाटा ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में एक नई SUV लॉन्च की है, खास बात ये है के ये इलेक्ट्रिक SUV है और ये SUV इंडियन मार्किट का रुख बदल देगी। आइये देखते है कैसी दिखती है ये SUV
HR Breaking News, New Delhi : नई टाटा हैरियर ईवी को कंपनी के पहले 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा, जो दो और तीन-पंक्ति सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकती है. इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले कई ईवी स्पेसिफिक बदलाव होंगे
नई टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के फ्रंट और रियर, दोनों ओर 'टी' लोगो दिखा, जिसमें लाइट जल रही थी. यह चमक रहा था. यह टाटा मोटर के ईवी डिवीजन- टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएमएल) का नया बैज है.
कार निर्माता ने अभी तक EV कॉन्सेप्ट के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है. इसमें आधुनिक तकनीक, फुल कनेक्टिविटी और ऑटो असिस्ट के फीचर्स मिलेंगे. इसका लेआउट लाउंज जैसा होने की उम्मीद है.
टाटा का डेडिकेटेड जेन 3 (बॉर्न इलेक्ट्रिक) आर्किटेक्चर, आईसी इंजन-बेस्ड प्लेटफॉर्म की पैकेजिंग और डिजाइन की बाधाओं से मुक्त होगा. अफवाह है कि टाटा हैरियर ईवी का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल 2025 में आ सकता है.
बता दें कि ईवी क्षेत्र में टाटा समूह बड़ा निवेश कर रहा है. समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि आने वाले समय में देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बदलाव होगा और समूह इस क्षेत्र में कई तरह के उत्पाद विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगा.