Tata Nexon, Safari, Punch इन 3 कारों ने सभी को छोड़ा पिछे, बनी नंबर 1

क्या आप काई कार लेने की सोच रहे हैं तो सब यही सोचते हैं कि जिस कार की मार्केट में डिमांड है हम भी वही कार लें तो चलिए आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा बिक्री है। खबर को जरूर पढ़ें। 
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : जानिए Tata Motors ने एक महीने में कितनी कारें बेची। कंपनी की गाड़ियों की मांग जबरदस्त बनी हुई है। Tata Nexon, Safari, Punch ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। ऐसे में कंपनी को इनकी मांग को पूरा करने में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक Tata Motors की बिक्री जुलाई 2022 महीने में 81,790 गाड़ियों की रही। यह जुलाई 2021 महीने में बेची गई 54,119 गाड़ियों के मुकाबले में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है।


कंपनी ने सभी सेगमेंट फिर चाहे वह पैसेंजर, ईवी और कमर्शियल व्हीकल हो इन सभी में बिक्री के मामले में वृद्धि दर्ज की गई। 51 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के अलावा, जून 2022 में बेची गई 45,197 गाड़ियों के मुकाबले में यह 5.11 प्रतिशत की MoM वृद्धि भी है।


ये भी पढ़ें : मार्केट में सभी गाड़ियों को टक्कर देने आ गई TATA की ये बड़ी गाड़ी


जुलाई 2022 में टाटा मोटर की भारत में बेची गई गाड़ियों की बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 यूनिट हो गई। यह जुलाई 2021 में बेची गई 51,981 गाड़ियों के मुकाबले 26,997 यूनिट की वृद्धि है। इस घरेलू बिक्री के तहत, डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी को पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई 2021 में जो बिक्री 30,187 गाड़ियों की थी, वह जुलाई 2022 में बढ़कर 47,505 गाड़ियों की हो गई है।


ये भी जानें : Tata Tiago : आज ही घर ले आएं ये सस्ती कार, मार्केट में है जबरदस्त डिमांड


टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में बेची गई 29,581 गाड़ियों से पिछले महीने में ICE वाहन की बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43,483 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की। टाटा के  electric passenger vehicle लाइनअप, जिसमें Nexon और Tigor शामिल हैं, इनकी जुलाई 2022 में 4,022 गाड़ियों की बिक्री हुई जो कि 566 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में सिर्फ 604 ईवी गाड़ियों को ही बेचा था। जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन प्राइम को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मौजूदा Nexon EV ग्राहकों के लिए नई फीचर्स की पेशकश की है।


टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 महीने में कई रिकॉर्ड तोड़े है। इस महीने यह डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सबसे ज्यादा एक महीने में हुई बिक्री वृद्धि थी जो 57 प्रतिशत बढ़कर 47,505 गाड़ियों की हो गई। टाटा सीएनजी कार की बिक्री भी जुलाई 2022 में अब तक की सबसे अधिक 5,293 गाड़ियों की रही। इलेक्ट्रिक व्हीकल की मासिक बिक्री भी 4,022 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक है।