ये है देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत है एक Sports Bike से भी कम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच लोग CNG गाड़ियों को ज्यादा अपना रहे हैं। गाड़ी खरीदने वाले हर ग्राहक को माइलेज की परवाह होती है। इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी CNG कारों के बारे में जो 30 से ज्यादा का माइलेज देती हैं और उनकी कीमत भी बहुत कम है।
43 हजार रुपए में मिल रहा है 1 लाख वाला ये 4K TV
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto CNG पेट्रोल के साथ दिए गए 22.05 KM/लीटर की तुलना में 31.59 KM/Kg माइलेज देती है। Maruti Suzuki Alto कंपनी की बेस्टसेलिंग मॉडल है। हैचबैक में 0.8-लीटर इंजन मिलता है, जो CNG द्वारा संचालित होने पर 40PS की पावर और 60 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। Alto हैचबैक के CNG वेरिएंट की कीमत 5.03 लाख (एक्स-शोरूम) है।
100 रुपए का ये नोट बदल देगा किस्मत, मिलेंगे पुरे 5 लाख
Maruti Suzuki सेलेरियो
Maruti Suzuki सेलेरियो CNG पेट्रोल वैरिएंट के 21.63 किमी/लीटर की तुलना में 30.47 KM/Kg माइलेज मिलता है। Maruti Suzuki सेलेरियो CNG हैचबैक में 1.0-लीटर इंजन मिलता है, जो 57 PS की पावर और 78 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसकी कीमत 6.68 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।
आधा बिजली बिल घटा देंगे ये On-Off होने वाले LED Bulb, सबसे ज्यादा हो रही है इनकी खरीददारी
CNG WagonR
WagonR दो पेट्रोल इंजन विकल्पों और एक CNG ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। CNG WagonR में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन है, जो 57 PS की पावर और 78 NM का टार्क पैदा करता है। Maruti Suzuki WagonR लंबे समय से ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। CNG वैरिएंट 32.52 KM/Kg का माइलेज देती है। CNG WagonR की कीमत 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।