home page

आधा बिजली बिल घटा देंगे ये On-Off होने वाले LED Bulb, सबसे ज्यादा हो रही है इनकी खरीददारी

Automatic Motion Sensor LED Bulb: इंटरनेट और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के समय में आजकल सब कुछ स्मार्ट होता जा रहा है।  फिर चाहे वो स्मार्ट वाच हो या स्मार्ट फोन। ऐसे ही हम बात कर रहे हैं इस LED Bulb की। जो किसी भी इंसान के रेंज में आने से अपने आप on और off हो जाती है। इस LED Bulb में ऐसा सेंसर लगा हुआ है जो खुद ON और खुद Off हो जाती है। जानिए कैसे है ये आपके और परिवार के लिए फायदेमंद 
 | 
आधा बिजली बिल घटा देंगे ये On-Off होने वाले LED Bulb, सबसे ज्यादा हो रही है इनकी खरीददारी 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Smartphone और Internet की दुनिया में सब कुछ Smart होता जा रहा है. बात चाहे Watch की हो या फिर घर में यूज होने वाली लाइट की. Smart और मोशन सेंसर वाली Lights लोगों को काफी पसंद आती है. इस तरह की Lights आपने रिजॉट या फिर होटल रूम्स में देखी होंगी. ये Lights लोगों के मोशल के हिसाब से जलती हैं. 

Flipkart Sale: ऑनलाइन आर्डर किया था इस कंपनी का लैपटॉप और पैकिंग खोलते ही उड़ गए होश, लैपटॉप के जगह निकला ये...


जैसे ही कोई शख्स इन Lights के सेंसर की रेंज में आता है, ये Lights On हो जाती हैं. इनका इस्तेमाल आप घर की सिक्योरिटी में भी कर सकते हैं. वैसे इसका इस्तेमाल अलमारी और सीढ़ियों पर भी होता है. हम इस तरह की प्रोडक्ट कैटेगरी में कोई अच्छा और Affordable ऑप्शन खोज रहे थे. हमारे हाथ कई Products लगे हैं.

खरीदनी है Scorpio पर बजट है कम, यहां मिल रही है केवल 3 लाख रुपए में


कितनी है कीमत? 
आप Philips के मोशन सेंसर Bulb खरीद सकते हैं. ये Bulb Affordable प्राइस पर आते हैं और इनमें आकर्षक फीचर्स मिलते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Philips का मोशन सेंसर LED Bulb 500 रुपये से कम कीमत पर आता है. 

Philips Motion Sensor B22 LED Bulb की कीमत 489 रुपये है. ये कीमत एक Bulb की है और आप चाहें तो दो Bulb के पैक को 868 रुपये में खरीद सकते हैं.  

Anti Jamtara: आपका ATM हो जायेगा बंद, ये फोन आते ही...

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
आप 9W की क्षमता वाले Philips LED Bulb को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल वॉशरूम, बालकनी, पार्किंग और सीढ़ियों पर किया जा सकता है. ये Bulb BIS कंप्लायंस, आई कंफर्ट, मोशन सेंसर के साथ आते हैं. जैसे ही इससे 6 मीटर की दूरी पर कोई शख्स आता है, Bulb Automatic ऑन हो जाता है. 

Petrol Pump पर ठगी से बचने के लिए जान लें ये नियम, कोई नहीं लगा पाएगा चूना

वहीं यूजर के जाने के लगभग एक मिनट बाद ये Bulb Automatic बंद भी हो जाता है. सिर्फ Philips ही नहीं आपको कई दूसरे ब्रांड्स के भी ऑप्शन इस रेंज में मिल जाएंगे. Halonix का 10W की क्षमता वाला Bulb 344 रुपये में आता है. अगर आप एक Rechargable Bulb या लाइट चाहते हैं, तो Hoten की Lights आपको 999 रुपये में मिल जाएंगी. ये USB चार्जिंग बैटरी के साथ आती हैं.