इस Car ने लॉन्च किया अपना Special Addition, ये होंगे खास फीचर्स
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Skoda ने अपनी पॉपुलर और देश की सबसे सुरक्षित कार Kushaq का Anniversary Addition लॉन्च कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलर्स ने इस एडिशन के स्टाइल 1.0 ट्रिम की शुरुआती कीमत 15.59 लाख रुपए बताई है। वहीं, स्टाइल 1.5 ट्रिम की कीमत 19.09 लाख रुपए है। कंपनी ने Kushaq को इसी साल जून में लॉन्च किया था। इस SUV को ग्लोबल NCAP Crash Test के दौरान सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी ने Anniversary Addition में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। साथ ही, कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया है।
इससे सस्ता कहीं नहीं मिलेगा, मात्र 478 रुपये में मिल रहा realme का स्मार्टफोन
मौजूदा Model से 30 हजार महंगा
Kushaq के Anniversary Addition की एक्स-शोरूम कीमत मौजूदा Model की कीमत से 30 हजार रुपए ज्यादा है। जैसे, Style 1.0 TSI MT Anniversary Addition की कीमत 15.59 लाख रुपए है, जबकि इसके Ongoing Model की कीमत 15.29 लाख रुपए है। इसी तरह, Style 1.0 TSI AT की Ongoing कीमत 16.99 लाख रुपए, Style 1.5 TSI MT की Ongoing कीमत 17.19 लाख रुपए और Style 1.5 TSI DCT की Ongoing कीमत 18.79 लाख रुपए है।
Machine - घर की छत पर लगाएं ये मशीन, 25-30 साल पाए बिजली से छुटकारा
Kushaq Anniversary Addition में अपडेट
Kushaq Anniversary Addition के एक्सटीरियर का कलर Ongoing Model के जैसा ही है। हालांकि, इसमें हाल ही में लॉन्च किए गए Volkswagen Tiguan Anniversary Addition के जैसा सी-पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर एक 'Anniversary Addition' बैज मिलता है। इसमें नए डोर-एज प्रोटेक्टर्स, नई कंट्रास्ट स्टिचिंग और एक क्रोम एप्लीक दी है। इन चेंजेस के अलावा Kushaq Anniversary Addition के फ्रंट बंपर, सनरूफ और 17-इंच अलॉय व्हील्स पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट बरकरार है।
सरकार दे रही है इन व्यक्तियों को लाखों का इनाम
Kushaq Anniversary Addition के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Kushaq Anniversary Addition में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 10-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जिसे जून 2022 में ग्लोबली चिप की कमी के चलते 8.0-इंच इन्फोटनेमेंट से रिप्लेस कर दिया गया था। सेफ्टी के लिए इस SUV में ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, ESC, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया है।
Kushaq Anniversary Addition का इंजन
Kushaq Anniversary Addition टॉप-स्पेक स्टाइल 1.0 और 1.5 ट्रिम्स पर बेस्ड है। यह 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट होता है, जो 115hp का पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जुड़ा है। वहीं, 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 150hp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।