3 कैमरे और दमदार बैटरी वाला ये है देश का सबसे सस्ता Phone
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Redmi के बजट सेगमेंट में ढेरों Smartphone मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में खरीदे जा सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने चीन में अपनी Redmi Note 12 सीरीज को पेश कर चुकी है. लेकिन आज हम आपको इस ब्रांड के सबसे सस्ते Smartphone के बारे में बताने जा रहे हैं.
Bajaj CT 125X: सिर्फ 85 रुपए में मिल रही है Bajaj की ये दमदार Bike, 1 लीटर में चलती है 100KM
भारतीय Mobile बाजार मे Redmi O1 Plus को हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड यह फोन 6999 रुपये में मिल रहा है. यह Smartphone स्ट्रांग बैटरी के साथ आता है.
बाल्टी की रेट में मिल रही ये Washing Machine, हाथ से कपड़े धोने की नहीं पड़ेगी जरूरत
REDMI A1+ को 6999 रुपये में 2 GB RAM और 32 GB इंटरनल Storage मेमोरी मिलती है. इस फोन में 512 GB का SD Card लगाया जा सकता है. इस फोन में मीडियाटेक हेलियो ए 22 प्रोसेसर दिया है.
नल में फिट करें ये सस्ता-सा डिवाइस निकलेगा उबलता पानी, जमकर खरीद रहे हैं लोग
REDMI A1+ के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर Dual कैमरा सेटअप है. इसमें 8 Megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जबकि 5 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
18 हजार रुपए में नहीं बल्कि सिर्फ 3 हजार रुपए में खरीदें ये जबरदस्त LED TV
REDMI A1+ में 6.52 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे एक ड्यूड्रॉप नॉच कटआउट दिया गया है. यह फोन Light Green और Light Blue कलर में आता है.