Airtel का 39 रुपये का नया प्लान लॉन्च, जानें क्या मिलेंगे बेनिफिट्स
Airtel Recharge Plan : एयरटेल ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि एयरटेल ने 39 रुपये का नया प्लान लॉन्च (New Recharge Plan of Airtel) कर दिया है। इस प्लान में आपको कई बेनिफिट्स मिल जाएंगे। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस प्लान के बेनिफिट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Airtel Recharge Base plan) एयरटेल कंपनी द्वारा कई खास तरह के प्लान को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि कंपनी के द्वारा आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान (New recharge plan) को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा एक और शानदार प्लान को लॉन्च किया जाने वाला है। खबर के माध्यम से जानिये एयरटेल के इस शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में।
प्रीपेड ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट
रिलायंस जियो की तरह भारती एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी के द्वारा कई शानदार रिचार्ज प्लान (prepaid Recharge Plan) को लॉन्च किया गया है। बता दें कि पिछले काफी समय से महंगे रिचार्ज प्लान को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। इसके बाद टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे सस्ते प्लान भी बाजार में उतार रही हैं।
इन डेटा पैक को किया जाएगा शामिल
वैसे तो Airtel के पास 22 रुपये से लेकर 361 तक के कई डेटा पैक को शामिल किया गया है। अब कंपनी ने एक नया प्लान पेश कर दिया है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार Airtel (prepaid Recharge Plan of airtel) ने चुनिंदा सर्किल्स में दो नए शॉर्ट-टर्म डेटा पैक पेश कर दिये हैं। इन प्लान में 3 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना ज्यादा डेटा का फायदा दिया जा रहा है।
Airtel का ये है डेटा प्लान
एयरटेल का 39 रुपये का ये नया डेटा पैक (airtel data pack) 3 दिन की वैधता के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि कुल 9GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। वहीं तय लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट यूज (prepaid Recharge Plan) करने पर 50 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज लगने वाला है। कंपनी के मुताबिक ये पैक फिलहाल उत्तर प्रदेश (पूर्व), महाराष्ट्र और तमिलनाडु सर्किल्स में ही उपलब्ध हो रहा है।
ऐसे अलग होगा ये प्लान
एयरटेल का 33 का डेटा प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा को ऑफर करता है। इसमें भी डेटा समाप्त होने के बाद 50 पैसे प्रति MB की दर से शुल्क लिया जाता है। अगर इसकी तुलना करें तो 39 रुपये वाला पैक (Recharge Plan of airtel) ज्यादा किफायती बनकर सामने आ सकता है। इसमें कम कीमत में ज्यादा डेटा और ज्यादा दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।
इन यूजर्स को होगा लाभ
बता दें कि ये दोनों डेटा टॉप-अप पैक एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए रहने वाले हैं। इनके नंबर पर आउटगोइंग सर्विस (outgoing service) की वैधता पहले से एक्टिव कर दी गई है। इसका मतलब है कि ये पैक बेस रिचार्ज के साथ अतिरिक्त डेटा की जरूरत को पूरी करने के लिए यूज किये जा सकते हैं।
डेटा पैक में मिलेगा ये फायदा
बता दें कि कम समय के लिए ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एयरटेल का 39 रुपये वाला डेटा पैक (data pack) एक बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आ सकता है। खासतौर पर उन सर्किल्स में जहां ये ऑफर उपलब्ध कराया गया है।