home page

ये हैं Airtel के 5 सबसे प्रीमियम रिचार्ज, मिलेंगे ये सब फायदे

Airtel Recharge Plans : एयरटेल यूजर्स की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अब एयरटेल कंपनी की ओर से ग्राहकों को बढ़िया नेट सर्विस और प्रीमियम सुविधा दी जा रही है और कंपनी की ओर से नए-नए प्लान पेश किए जा रहे हैं। यूजर्स कंपनी के कई प्लान (Airtel expensive recharge plans) के तहत अनलिमिटेड 5 जी डेट और अन्य फायदो का एक्सपीरियंस ले रहे हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं एयरटेल के सबसे प्रीमियम रिचार्ज के बारे में-
 | 
ये हैं Airtel के 5 सबसे प्रीमियम रिचार्ज, मिलेंगे ये सब फायदे

HR Breaking News (Airtel Recharge Plans) एयरटेल कंपनी की ओर से अपने यूजर्स के लिए  प्रीमियम सर्विस और लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान पेश किए जाते हैं। इन प्लान में ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग आदि कई चीजों के बेनिफिट्स दिए जाते हैं। कीमतों के हिसाब से इन प्लान  (Airtel Recharge  Pack) में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस खबर में एयरटेल के 5 सबसे प्रीमियम रिचार्ज के बारे में बताते हैं। 

 

कैसे यूजेबल है 5000 का टॉकटाइम वाउचर


जानकारी के लिए बता दें कि Airtel का 5000 रुपये वाला टॉकटाइम वाउचर में यूजर्स (Most Expensive Recharge Plans)  को 4237.29 रुपये का का टॉकटाइम मिलता है। इसकी वैलिडिटी तय नहीं है और यह खास तौर से कॉलिंग और अन्य चार्जेस के लिए यूज किया जाता है। जो यूजर्स अकाउंट में ज्यादा पैसा रखते हैं, उनेक लिए एयरटेल का यह प्लान बेस्ट है। एयरटेल का ये प्लान इंटरनेशनल कॉलिंग या स्पेशल चार्जेस के लिए बेहतर साबित होता है।

 

Airtel का 4000 रुपये वाला इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 


वहीं, जो एयरटेल यूजर्स विदेश यात्रा करते हैं, उनके लिए Airtel का 4000 रुपये वाला इंटरनेशनल रोमिंग प्लान (₹4000 International Roaming Plan) बेस्ट है। एयरटेल के इस प्लान में फोरेन में 5GB डेटा, 100 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स  का फायदा मिलता है और साथ ही 100 SMS भी मिलते हैं। भारत मे रहकर एयरटेल का यूज करने पर यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS का लाभ मिलता है। यानी की एयरटेल का ये प्लान एक तरह से इंटरनेशनल ट्रैवल के दौरान कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए सही है।

 

कैसे प्रीमियम है 3999 वाला रिचार्ज प्लान


अगर बात करें Airtel के 3999 रुपये वाले प्लान (Airtel Rs 3999 plan) की तो Airtel के 3999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग का फायदा मिलता है और हर रोज 2.5GB डेटा मिलता है। अगर आप 5G नेटवर्क वाले एरिया में हैं तो इस रिचार्ज के तहत आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलता है। साथ ही JioHotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन फी ऑफर किया जाता है। 

Airtel का बेस्ट है ये एनुअल प्लान


Airtel का 3599 रुपये वाला रिचार्ज (Airtel Rs 3599 recharge) भी प्रीमियम सर्विस देता है। इस प्लान का रिचार्ज कराने पर  365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमे हर रोज 2GB डेटा मिलता है और साथ ही 5 जी डेटा का एक्सपीरियंस मिलता है। एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी पेश करता है। इतना ही नहीं एयरटेल के इस प्लान में स्पैम फाइटिंग नेटवर्क की सर्विस मिलती है। सालभर भरोसेमंद रिचार्ज कराने वालो के लिए ये प्लान बेस्ट है।

 

Airtel का 2249 रुपये वाला प्लान 


Airtel में 2249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 2249 recharge plan) भी प्रीमियम कैटेगरी में शामिल है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 30GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज पर आपको कंपनी की ओर से अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के साथ ही स्पैम फाइटिंग नेटवर्क आदि कई एक्सट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। लंबी वैलिडिटी वाले यूजर्स के लिए यह प्लान एकदम बेस्ट है।