Car की बैटरी हो जाए खराब तो इस तरह करें स्टार्ट, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

Car care tips : बदलते जमाने के साथ-साथ वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कई बार ऐसी सिचुएशन आ जाती है कि कार की बैटरी (Car Parts) डेड हो जाती है और उसे स्टार्ट करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन आसान टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद आप कार की बैटरी डेड हो जाने के समय भी कार को स्टार्ट कर सकेंगे।
 

HR Breaking News : (Car care tips in hindi) अगर आप भी वाहन चालक है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि सुनसान रोड पर जाते हुए कार की बैटरी डेड हो जाती है। ऐसी सिचुएशन में कई बार मदद करने वाले भी नहीं मिलते हैं। 


कार की बैटरी टाइट होने के बाद उसे स्टार्ट करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन अगर आपको कुछ आसान तरीके पता हों तो आप अपनी कार को खुद भी स्टार्ट कर सकते हैं और मुश्किल समय से निकल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन आसान टिप्स के बारे में जिनके जरिए आप कार की बैटरी खराब हो जाने पर भी उसे स्टार्ट कर पाएंगे।

1) कार को धक्का देकर भी हो सकता है परेशान का हल


कार को धक्का देकर स्टार्ट (Ways to start the car) करना सबसे आसान तरीका माना जाता है। इसके लिए पहले कार को न्यूट्रल गियर में डालें और इग्निशन ऑन करें। अब किसी से कहें कि वह कार को पीछे से धक्का लगाए। जैसे ही कार थोड़ी स्पीड पकड़ ले, क्लच दबाकर दूसरे या तीसरे गियर में डालें और धीरे-धीरे क्लच छोड़ दें। 


अक्सर इससे इंजन स्टार्ट हो जाता है। अगर पहली बार में कार स्टार्ट न हो तो दोबारा कोशिश करें। यह पुराना लेकिन भरोसेमंद तरीका है, जिसका इस्तेमाल आज भी कई लोग करते हैं।

2) जंपर केबल का उपयोग


जंपर केबल का इस्तेमाल (Car Accessories) भी है फायदेमंद। इसके लिए आपको दूसरी कार की जरूरत होगी। दोनों कारों को पास-पास खड़ा करें और ध्यान रखें कि दोनों के इंजन बंद हों। फिर जंपर केबल को दूसरी कार की बैटरी से जोड़कर अपनी कार की बैटरी में लगाएं और स्टार्ट करने की कोशिश करें। इस तरीके से कार तुरंत स्टार्ट हो जाती है। इसलिए अपनी कार में हमेशा एक जंपर केबल रखना जरूरी है ताकि इमरजेंसी के वक्त वह काम आ सकें।

3) कार स्टार्ट होने के बाद क्या करना चाहिए?


एक बार कार स्टार्ट (Car Maintenance) हो जाए, चाहे वह धक्का देकर हो या जंपर केबल से तो उसको तुरंत बंद नही करना चाहिए। कम से कम 20 से 30 मिनट तक कार को स्टार्ट रखें या थोड़ी दूरी तक ड्राइव करें ताकि बैटरी फिर से चार्ज हो सके। स्टार्ट होने के बाद बैटरी की हालत चेक कराएं और जरूरत हो तो उसे चेंज करवा लें। ऐसा करने से आगे आपको फिर से बैटरी डेड (Car Safety) होने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।