home page

Honda भारत में लॉन्च करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या कुछ होगा खास

first electric car : भारतीय बाजार में पिछले कई सालों से राज करने वाली कंपनी होंडा अब भारत में अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। होंडा कंपनी के वाहनों को खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइनें लगी रहती है। जानिए होंडा की इस पहली इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ होगा खास।
 | 
Honda भारत में लॉन्च करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या कुछ होगा खास

HR Breaking News : (Honda first electric car) भारतीय कार बाजार में कई कार कंपनी ऐसी है जो अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपने पैर जमा रही हैं। बीते कई सालों से भारतीय बाजार पर राज करने वाली कंपनी होंडा अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट से भी लोगों का दिल जीतने वाली है। 


भारत में जहां Tata, Hyundai, Mahindra और MG जैसी कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं, वहीं अब तक होंडा केवल हाइब्रिड कारों पर फोकस (Focus on hybrid cars) कर रही थी। लेकिन अब कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (First electric car) करने की तैयारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि यह कार किसी पुराने मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन (Electric version of the old model) नहीं होगी, बल्कि एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट होगा।


इतने दिन बाद लॉन्च होगी होंडा की पहली EV...


Honda कार्स इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार (Indian market) में उतारेगी। कंपनी के सीईओ ने भी इस बात को लेकर अपडेट उन्होंने यह भी बताया कि आने वाली EV, होंडा की एलिवेट एसयूवी पर आधारित नहीं होगी, जैसा कि पहले कयास लगाए जा रहे थे।
 

नई इलेक्ट्रिक कार किस तरह की होगी?


Honda कंपनी की तरफ से अभी तक इससे जुड़ा कोई अपडेट नही दिखाया है, लेकिन अनुमान है कि यह एक मिडसाइज SUV होगी। यह गाड़ी लॉन्च के बाद सीधे टक्कर देगी हुंडई क्रेटा ईवी, एमजी ZS EV और मारुति e-विटारा जैसी गाड़ियों से। खास बात यह है कि अन्य कंपनियां अपनी बेस्ट-सेलिंग पेट्रोल कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही हैं, जबकि Honda अपनी पहली EV को एक बिल्कुल नए मॉडल के तौर पर पेश करने जा रही है।

चार्जिंग नेटवर्क पर भी किया जा रहा काम


होंडा सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि उसके लिए ज़रूरी चार्जिंग नेटवर्क (charging network) पर भी काम कर रही है। कंपनी ने अपनी कई डीलरशिप पर DC फास्ट चार्जर्स लगाना शुरू कर दिया है। इससे ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक कार को तेजी से चार्ज करने की सुविधा मिलेगी।

Honda का मौजूदा लाइनअप


अभी भारत में Honda के पास सिर्फ चार पेट्रोल मॉडल हैं – सिटी, अमेज, एलिवेट और पुरानी अमेज। 
इसके अलावा कंपनी होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड भी बेच रही है। 
पहले होंडा के पास ब्रिओ, जैज़, मोबिलियो और सीआर-वी जैसे मॉडल थे, लेकिन बिक्री कम होने की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया।