7 सीटर कार खरीदने वालों की सबसे ज्यादा फेवरेट बनी Mahindra की ये SUV, अर्टिगा से लेकर इनोवा सब फेल
HR Breaking News (ब्यूरो) : जो लोग इन दिनों अपने लिए 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, यह खबर उनके लिए ही है। जी हां, हमारी जिम्मेदारी है कि आप तक वो सारी बात पहुंचाई जाए, जो आपकी पसंद और जरूरतों से जुड़ी हैं। ऐसे में हमने सोचा कि बीते अप्रैल की 10 टॉप सेलिंग 7 सीटर कारों (10 top selling 7 seater cars) के बारे में बताई जाए, जिससे आपको अंदाजा हो जाए कि किस कंपनी की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिक रही है और इस लिस्ट में देसी-विदेशी कंपनियों के कौन-कौन से पॉपुलर प्रोडक्ट हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बीते महीने मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से लेकर किआ कैरेन्स समेत अन्य एसयूवी-एमपीवी को पीछे छोड़ दिया।
1. महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो बीते अप्रैल में 7 सीटर कार खरीदने वालों की सबसे पहली पसंद रही। स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को पिछले महीने 14,807 ग्राहकों ने खरीदा।
2. मारुति सुजुकी अर्टिगा
देश में किफायती 7 सीटर कार खरीदने वालों की लंबे समय से फेवरेट रही मारुति सुजुकी अर्टिगा बीते अप्रैल में दूसरे नंबर पर खिसक गई और इसे 13,544 ग्राहकों ने खरीदा।
3. महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो बीते महीने टॉप 10 7 सीटर कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही और इसे 9,537 ग्राहकों ने खरीदा।
4. टोयोटा इनोवा
टोयोटा इनोवा सीरीज में क्रिस्टा और हाईक्रॉस जैसी दो गाड़ियां हैं और इन्हें अप्रैल 2024 में 7,103 ग्राहकों ने खरीदा।
5. महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर 7 सीटर कार एक्सयूवी700 बीते महीने टॉप 10 लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही और इसे 6,134 लोगों ने खरीदा।
6. किआ कैरेन्स
किआ कैरेन्स बीते महीने टॉप सेलिंग 7 सीटर कारों की लिस्ट में छठे स्थान पर रही और इसे 5,328 ग्राहकों ने खरीदा।
7. मारुति सुजुकी एक्सएल6
मारुति सुजुकी की पॉपुलर एमपीवी एक्सएल6 को बीते अप्रैल में 3,509 ग्राहकों ने खरीदा।
8. टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा की फुलसाइज एसयूवी फॉर्च्यूनर को 2,325 ग्राहकों ने खरीदा।
9. टाटा सफारी
टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल एसयूवी सफारी को बीते महीने 1,716 ग्राहकों ने खरीदा और यह बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कारों की लिस्ट में 9वें स्थान पर रही।
10. रेनो ट्राइबर
देश में सबसे सस्ती एमपीवी रेनो ट्राइबर को पिछले महीने 1,671 ग्राहकों ने खरीदा और यह टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर रही।